प्रभास की कलकी 2898 एडी में श्रीकृष्ण का रोल महेश बाबू, नानी ने नहीं बल्कि इस एक्टर ने निभाया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कलकी 2898 एडी दुनिया भर में 27 जून को रिलीज हो चुकी है पहले दिन की कमाई से इसने डंका भी बजा दिया है ये साल 2024 की सबसे ज्यादा ओपनिंग पाने वाली फ़िल्म बन गई है कलकी में कई ऐक्टर्स और फिल्म मेकर्स का कैमियो है सभी ने अलग अलग और जरूरी किरदार निभाए हैं मगर ये कैमियो ऐसा है जिसे लेकर कल से ही चर्चा चल रही है ये कैमियो है भगवान श्रीकृष्ण का थिएटर्स में पिक्चर देखने गए लोग इस बात का अंदाजा लगातार लगा रहे थे.

सोनाक्षी सिन्हा ने शत्रुघ्न सिन्हा की 200 करोड़ की संपत्ति छीन ली

की आखिरी स्क्रीन पर कुछ मिनट के लिए दिखाई देने वाला है श्रीकृष्ण का किरदार किस एक्टर ने निभाया है कुछ लोग इसे नानी कह रहे थे कुछ इसे महेश बाबू बता रहे थे बताया जा रहा था कि मेकर्स ने ये कैरेक्टर छुपा रखा है क्योंकि फ़िल्म के दूसरे पार्ट में इसे मेजरली ओपन किया जाएगा मगर ये जानकर आपको खुशी होगी की कलकी में कृष्ण का किरदार किसने निभाया इसका पता अब चल चुका है दरअसल ये किरदार निभाया है तमिल एक्टर कृष्णकुमार ने.

Kalki 2898 Ad Box Office Collection Day 3

कलकी के रिलीज के बाद कृष्ण कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फ़िल्म से कृष्णा वाले वायरल सीन की तस्वीर डाली और लिखा कि इस रोल के लिए वो मेकर्स को शुक्रिया कहते है कृष्ण कुमार ने इस पोस्ट में लिखा ‘ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है कि मैं इस एपिक फ़िल्म का हिस्सा रहा मैंने इस फिल्म में इतना स्पेशल कैरेक्टर प्ले किया ग्रेटफुल हूँ मैं जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि कृष्ण कुमार ने साल 2010 में आई फ़िल्म काधालग्गी से अपना डेब्यू किया.

In Prabhas's Kalki 2898 AD, the role of Shri Krishna has been played not by Mahesh Babu, Nani but by this actor
In Prabhas’s Kalki 2898 AD, the role of Shri Krishna has been played not by Mahesh Babu, Nani but by this actor

उन्होंने सूर्या की सोरारई पोटरू में चैतन्य का रोल भी निभाया था वो धनुष की फ़िल्म मारिन में भी नजर आ चुकी हैं फिल्मों के अलावा वो कई स्टेज प्लेस का भी हिस्सा रह चुके हैं उन्होंने द लिटिल थिएटर ग्रुप के लिए कई नाटक लिखे और डायरेक्ट भी किये है तमिल ऐक्टर अर्जुन दास ने कलकी 2898 एडी में कृष्ण कुमार की आवाज को डब किया उन्होंने भी मेकर्स को शुक्रिया कहा.

मुश्किल में राजपाल यादव! कोर्ट ने कल तक 14 करोड़ जुर्माना वसूलने का आदेश दिया, जबकि उसे जेल भेज दिया जाएगा

खैर जब तक कृष्ण कुमार का नाम सामने नहीं आया था तब तक लोग डिमांड कर रहे थे की अगली फ़िल्म में इस किरदार को लीड बनाना जाये और इसमें महेश बाबू को कास्ट किया जाए कमाई की बात करें तो कलकी 2898 एडी ने पहले दिन इंडिया में 95 करोड़ रुपए की ओपनिंग ले ली है फिल्म ने इंडिया से 95 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया.

फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 115 करोड़ रूपये का रहा ओवरसीज़ मार्केट से इसने 65 करोड़ रूपये कमाए ओवरऑल कलकी 2898 एडी ने 180 करोड़ रूपये कलेक्ट कर लिए हैं वैसे अगर आपने कलकी फ़िल्म देखी है तो आपको फ़िल्म कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

कलकी फिल्म देखने के बाद सनी देओल का आया जबरदस्त रिएक्शन

Leave a Comment