कलकी 2898 एडी के ये सीन देखकर किन हॉलीवुड फिल्म्स की याद आई?

कलकी 2898 एडी रिलीज हो चुकी है लोग फ़िल्म को पसंद कर रहे हैं उसकी आलोचना भी कर रहे हैं कुल मिलाकर फ़िल्म पर चर्चा कर रहे हैं इससे पहले इंडियन सिनेमा में को लेकर स्केल का प्रयोग नहीं हुआ है ये सब बाहर की दुनिया में ही चल रहा था ज़ाहिर तौर पर बाहर के कॉन्सेप्ट को स्वदेश लाने में कुछ चीजों से प्रेरणा भी ली गयी कलकी के ऐसे कौन से सीट हैं जिन्हें देखकर हॉलीवुड फिल्मों की याद आती है अब उनके बारे में आपको बताते हैं.

सोनाक्षी सिन्हा ने शत्रुघ्न सिन्हा की 200 करोड़ की संपत्ति छीन ली

मैड मैक्स फ्युरी रोड

कलकी ममें एक साइड दीपिका के किरदार को पकड़ने की कोशिश कर रहा है उनके किरदार के सिर पर पांच मिलियन यूनिट की बाउंड्री रख दी जाती है सब उसे पकड़ना चाहते हैं कुछ लोग दीपिका को एक ट्रक में बिठाकर ले जा रहे हैं लोग हर तरफ से उस ट्रक को घेरने में लगे हुए हैं ये सीक्वेंस देखते ही दिमाग में मैड मैक्स फ्युरी रोड घूमती है फ़िल्म के सीन में फ्युरी रोसा बचकर भाग रही है और उसके ट्रक को लोग घेरने की कोशिश कर रहे है.

Kalki 2898 Ad Box Office Collection Day 3

स्टार वॉर्स

कलकी के विलेन सुप्रीम यास्किन की फौज को देखकर स्टार वॉर्स याद आयी थी स्टार वॉर्स में विलन की आर्मी का नाम क्लोन ट्रूपर था सफेद रंग के कॉस्टयूम में थे सब लोग सफेद हेलमेट से उनके चेहरे पूरी तरह से ढके हुए थे ठीक उसी तरह कलकी में यास्किन की आर्मी काले रंग के कॉस्टयूम में नजर आती है स्टार वॉर्स में एक अलग तरह की तलवार डिजाइन की गई थी उसका नाम लाइट सेवर था उसके धार वाले हिस्से की जगह लेज़र जैसी लाइट दिखती है कलकी के एक फ्लैशबैक सीन में उस लाइट सेवर का इस्तेमाल हुआ है.

Which Hollywood films did you remember after watching these scenes of Kalki 2898 AD
Which Hollywood films did you remember after watching these scenes of Kalki 2898 AD

अवतार

फ़िल्म में दो मौकों पर भैरवा और अश्वत्थामा आमने सामने आते हैं जबरदस्त लड़ाई होती है भैरवा किसी भी तरह अश्वत्थामा पर भारी नहीं पड़ पाता फिर दूसरी लड़ाई में वो बुच्ची की मदद लेता है बुच्ची उसकी हाइटेक गाड़ी है जो एक रोबोर्ट नुमा आकार ले लेती है भैरवा उसके अंदर बैठकर से लड़ता है ऐसा ही जेम्स कैमरून की फ़िल्म अवतार में हुआ था इंसान पन्डोरा के निवासियों से लड़ने के लिए ऐसे शूट बनाते थे.

मैड मैक्स

कलकी में सुप्रीम या स्कन के कॉम्प्लेक्स में गर्भवती महिलाओं को कैद करके रखा जाता था उनके खाने पीने का पूरा ध्यान रखा जाता अच्छी सुविधा मिलती है लेकिन दिन के अंत में वो कैदी ही थी मैड मैक्स फ्युरी रोड में कहानी का विलन इम्मोर्टन जो महिलाओं को कैद करके रखता बाकी लोगों की तुलना में उन्हें बेहतर खाना मिलता भले ही कलकी और मैड मैक्स में महिलाओं को कैद करके रखने के पीछे की वजह अलग हो लेकिन कॉनसेप्ट लगभग सेम ही है.

कलकी फिल्म देखने के बाद सनी देओल का आया जबरदस्त रिएक्शन

ब्लैक पैंथर

कलकी डेट में दो गुट हैं एक सुप्रीम यास्किन की सेना जो काशी में रहती है वही से वो सब कुछ कंट्रोल करते हैं दूसरी तरफ हैं कुछ बागी यास्किन और उनकी सेना के खिलाफ़ फाइट मार रहे हैं ये लोग संभाला गांव में रहते हैं ये संभाला एक छुपा हुआ इलाका है जो किसी मैप पर नजर नहीं आता वहाँ कोई सड़क भी नहीं जाती डेड एंड सा नजर आता है मगर जब आप उस डेड एंड से आगे बढ़ते हैं तो एक नीली परत से टकराकर गांव में घुसते है.

वो संभाला है ये गांव मार्वल की सुपरहीरो ब्लैक पैंथर के गांव वकांडा से मिलता जुलता है जहाँ वाईब्रेनियम के खदान है वाईब्रेनियम दुनिया का सबसे मजबूत धातु है जिससे कैप्टन अमेरिका की शील्ड और थार का हथौड़ा कुल्हाड़ी भी बनती है खैर ये गांव भी दुनिया के मैप पर नही है इस गांव के चारों तरफ एक नीली परत है ना कोई इसके अंदर आ सकता है ना झांक सकता है सम्भाला और वकांडा में बुनियादी फर्क ये है.

मुश्किल में राजपाल यादव! कोर्ट ने कल तक 14 करोड़ जुर्माना वसूलने का आदेश दिया, जबकि उसे जेल भेज दिया जाएगा

की वकांडा के पास दुनिया से छुपे रहने की वाजिब वजह है वकांडा के निवासी नहीं चाहते हैं कि दुनिया को उनके वाईब्रेनियम की खदानों के बारे में पता चले वरना वो उन्हें लूट ले जायेंगे मगर कलकी में संभाला के छुपे होने की कोई ठोस वजह नहीं बताई गई ना ही ये बताया गया कि वो गांव छुपा कैसे है वैसे आप कलकी फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कॉमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Comment