Kalki 2898AD Box Office Collection Day 11: कलकी ने अपने 11वें दिन 900 करोड़ का आंकड़ा किया पार, तोड़े सभी रिकॉर्ड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास के कलकी फ़िल्म ने दुनियाभर में 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिए और फ़िल्म की कमाई जिस रफ्तार से चल रही है उस हिसाब से आने वाले कुछ दिनों में कलकी फ़िल्म शाहरुख खान के जवान और पठान का लाइफटाइम कलेक्शन भी क्रॉस कर देगी तो आज हम आपको बताएंगे कलकी के फ़िल्म के 11 दिनों के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में और जानेंगे की इस फ़िल्म ने सभी भाषाओं से कितने कितने करोड़ की कमाई दुनिया भर से कर ली तो 27 जून को रिलीज हुई पैन इंडिया फ़िल्म कलकी जिसे डायरेक्ट किया था नाग अशविन ने.

कलकी ने 10 दिनों में कमाए 850 करोड़, तोड़े सभी रिकॉर्ड, केजीएफ़ और बाहुबली का भी बाप

और इस फ़िल्म में हमे देखने को मिले थे इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े सुपर स्टार प्रभास उनके साथ नजर आए थे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, सुपर स्टार कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी बताना चाहूंगी की इस फ़िल्म को हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांच भाषाओं में रिलीज किया गया था और फ़िल्म को सिनेमाघरों में अब पूरे हो चुके हैं 11 दिन अब जहाँ फ़िल्म को 11 दिन हो चुके हैं लेकिन फिर भी ये मूवी जिसतरह से कमाई कर रही है.

इस तरह का कलेक्शन तो बॉलीवुड की फिल्मों को पहले हफ्ते में भी नहीं मिलता जी हाँ सबसे पहले एक बात आपको क्लियर बता दूँ कि इस वक्त कल की फ़िल्म हिंदी मार्केट की हाइयेस्ट ग्रोसर ऑफ द ईयर बन चुकी है क्योंकि 2024 में हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड ऋतिक रोशन की फ़िल्म फाइटर के नाम था लेकिन फाइटर का लाइफटाइम कलेक्शन यहाँ पर कलकी फ़िल्म ने सिर्फ 11 दिनों में ही क्रोस कर दिया वो भी सिर्फ हिंदी भाषा में जबकि फ़िल्म के जो पांचों भाषाओं के कलेक्शन है.

Kalki 2898AD Box Office Collection Day 11
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 11

वो तो 900 करोड़ रूपये से भी कहीं ज्यादा हो चुके हैं हालांकि इस वक्त अगर बात कर लीजिए कलकी फ़िल्म के सभी भाषाओं के 11 दिन के टोटल कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले आपको बताते हैं फ़िल्म का हिंदी कलेक्शन उसके बाद जानेगे फ़िल्म के पांचों भाषाओं के टोटल कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि कलकी फ़िल्म ने शुरुआती पहले हफ्ते में यानी की आठ दिनों के अंदर ही इंडिया ने कलेक्शन हिंदी में 163 करोड़ 25 लाख रूपये का किया था.

कलकी ने पहले हफ्ते में दुनियाभर में 700 करोड़ का आकड़ा किया पार

तो नौवें दिन फ़िल्म का हिंदी नेट कलेक्शन ऑल इंडिया के अंदर 9 करोड़ 75 लाख रूपये का रहा लेकिन फ़िल्म के चौंकाने वाले कलेक्शन आए दसवें दिन दसवें दिन था सैटरडे और मुझे लगा था की ये फ़िल्म 10वें दिन सैटरडे होने की वजह से बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल से 12 से 13 करोड़ रूपये कमा पाएगी लेकिन फ़िल्म के जो दसवें दिन के हिंदी नेट कलेक्शन है वो हम सबकी उम्मीदों से कहीं ज्यादा बेहतर है और फ़िल्म ने दसवें दिन इंडिया नेट कलेक्शन सिर्फ हिंदी से ही 18 करोड़ 90 लाख रूपये का किया.

जो कि पूरी तरह से ऐतिहासिक कमाई थी अब बात करें इस फ़िल्म की आज यानी की 11वें दिन के कलेक्शन के बारे में तो आज संडे होने की वजह से फ़िल्म को जो मॉर्निंग शोज में ही ऑक्यूपेंसी मिली है वो कल के मुकाबले काफी ज्यादा है साथ ही साथ फ़िल्म की आफ्टरनून, इवनिंग और नाइट शोज की बुकिंग भी काफी सॉलिड हो चुकी है जी हाँ जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक कल की फ़िल्म अपने 11वें दिन हिंदी नेट कलेक्शन ही 22 करोड़ 50 लाख रूपये का कर रही है.

सिर्फ 8 दिन में 783 करोड़, कलकी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

और इसी के साथ कल की मूवी का शुरुआती 11 दिनों में ऑल इंडिया नेट कलेक्शन हिंदी वर्जन का 214 करोड़ 40 लाख रूपये का हो चुका है वहीं हिंदी ग्रॉस कलेक्शन ऑल इंडिया में 255 करोड़ 13 लाख रूपये का हुआ है लेकिन अब अगर बात करे कल की फ़िल्म के पांचों भाषाओँ के कलेक्शन के बारे में तो आपको बताना चाहूंगी कलकी फ़िल्म जब पिछले हफ्ते पांच भाषाओं में रिलीज की गई थी उस वक्त इस फ़िल्म के सामने कोई भी बड़ी फ़िल्म रिलीज नहीं हुई थी.

और फ़िल्म ने पहले हफ्ते में हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांचों भाषाओं से ताबड़तोड़ कमाई की लेकिन दूसरा हफ्ता जैसे ही आया इस हफ्ते बॉलीवुड की तो एक फ़िल्म आई है लेकिन आपको बताना चाहूंगी कि साउथ लैंग्वेजेस की इस हफ्ते कई सारी फ़िल्में रिलीज हुई और इतने सारे फ़िल्में रिलीज होने के बावजूद भी कलकी फ़िल्म साउथ लैंग्वेजेस से भी दूसरे हफ्ते में शानदार कमाई करने में कामयाब रही.

और ऐसा लग रहा है की कलकी फ़िल्म अभी तो बॉक्स ऑफिस पर एक दो हफ्ते और भी तगड़ी कमाई करेगी हालांकि आपको बताना चाहेंगे की यहाँ पर कलकी फ़िल्म का हिंदी के अलावा तेलुगू से भी ताबड़तोड़ कलेक्शन हुआ है वहीं मलयालम कन्नड़ और साथ ही साथ तमिल का भी जबरदस्त कलेक्शन आया है लेकिन बात करें टोटल भाषाओं के कलेक्शन के बारे में तो आपको बताना चाहूंगी की कलकी फ़िल्म में अपने पहले हफ्ते में ऑल इंडिया नेट कलेक्शन पांचों भाषाओं से 456 करोड़ 13 लाख रूपये का किया था.

Pushpa 2 Big Update: अल्लू अर्जुन की फिल्म निर्देशक सुकुमार ने अगले 60 दिनों में शूटिंग पूरी करने की योजना बनाई है

वहीं फ़िल्म में अपने नौवें दिन ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 22 करोड़ 81 लाख रूपये का किया तो दसवें दिन इस फ़िल्म का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 44 करोड़ 27 लाख रूपये का रहा आप बात करे 11वें दिन के कलेक्शन की तो आज संडे होने की वजह से हिंदी के साथ साथ फ़िल्म को साउथ लैंग्वेजेज में भी एक बड़ी ग्रोथ देखने को मिली है और ये फ़िल्म अपने 11 वें दिन ऑल इंडिया नेट कलेक्शन पांचों भाषाओं से 52 करोड़ 50 लाख रूपये का कर रही है.

अब अगर टोटल जोड़े की कलकी फ़िल्म का पांचों भाषाओं का टोटल कलेक्शन कितना होता है तो शुरुआती 11 दिनों के अंदर ही कलकी मूवी का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 575 करोड़ 61 लाख रूपये का हो चुका है तो वो ऑल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 684 करोड़ 9 लाख रूपये बताना चाहूंगी फ़िल्म ने ओवरसीज मार्केट यानी की भी देशों से 234 करोड़ 93 लाख रूपये कमा लिए है.

और इसी के साथ कलकी मूवी का शुरुआती 11 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 919 करोड़ 2 लाख रूपये का हो चुका है जी हाँ फ़िल्म दुनियाभर में 919 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई ऑलरेडी कर चुकी है उस तो 11 दिनों के अंदर तो फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई कर ली और आने वाले कुछ दिनों में इस फ़िल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1000 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर देगा.

शत्रुघ्न सिन्हा की एकलौती बहू हैं तरुणा सिन्हा, बेटी सोनाक्षी से ज्यादा बहुरानी पर छिड़कते हैं जान

लेकिन अब देखना ये है की ये फ़िल्म 1000 करोड़ के आगे कहाँ तक जाती है क्या ये फ़िल्म 1200 करोड़, 1300 करोड़ रूपये पे रुकेगी या 1500 करोड़ या फिर उससे भी ज्यादा कलेक्शन इस फ़िल्म का होता है वैसा आपको क्या लगता है कलकी फ़िल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहेगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Comment