NearResult

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू, कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित | Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Review

भूलभुलैया 3 ने थिएटर्स में भौकाल काटना शुरू कर दिया है फ़िल्म अपने वादे के मुताबिक थियेटर्स में आज रिलीज हो गई है ऐसे में हमने भी इस फिल्म को देख लिया और लेकर आ गए हैं भूलभुलैया 3 का फर्स्ट रिव्यू, तो अगर फ़िल्म देखने का मन बना रहे हैं तो पहले पढ़ लीजिये इस रिव्यु को, कैसी है फ़िल्म की कहानी दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फ़िल्म भूलभुलैया 3 असल में भैयादूज वाली फ़िल्म है सौतेले भाई बहनों की साजिश से शुरू होने वाली कहानी आज के जमाने में खून के रिश्तों से ज्यादा काइंडनेस के रिश्तों की इम्पोर्टेन्ट समझाती हैं.

भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन | Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1

भूलभुलैया 3  एक पर्फेक्ट दिवाली फ़िल्म है कार्तिक आर्यन भी एक बार आपको सरप्राइज़ करेंगे विद्या बालन का नाम ही काफी है और लंबे वक्त के बाद माधुरी दीक्षित को देखकर मज़ा आ जाएगा दो दो मंजुलिका का कॉन्सेप्ट लेकर मेकर्स ने बड़ा दांव खेला है लेकिन असली मंजुलिका कौन है ये बड़ा ट्विस्ट फैंस को खुश कर देगा और यही फ़िल्म की कहानी है जो आगे बढ़ती है इसके आगे की कहानी कुछ जानने के लिए आपको थियेटर्स का रुख करना होगा.

सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन | Singham Again Box Office Collection 1st Day

कैसी है फ़िल्म की स्टारकास्ट की एक्टिंग फ़िल्म में कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर रूह बाबा के किरदार में दर्शकों का दिल जीत लिया है वहीं फिल्म में विद्या बालन अपने आइकॉनिक किरदार मंजुलिका को निभाकर फिर लाइमलाइट बटोर ली है वही बात कर रहे हैं तृप्ति डिमरी की तो वो भी अपने प्लेस पर बेस्ट है सस्पेंस और हॉरर बेहतरीन है ट्विस्ट एंड टर्न ही नेक्स्ट लेवल का है कैसा है डायरेक्शन वाला काम अनीश बज्मी ने डायरेक्शन वाला काम संभालना है.

Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Review
Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Review

फ़िल्म में अनीश ने एक शानदार विज़ुअल ट्रीट हमें दी है पोस्ट क्रेडिट सीन अनएक्सपेक्टेड है फ़िल्म के क्लाइमेक्स एक के बाद एक तीन है और हर क्लाइमेक्स में कहानी बिल्कुल अलग मोड़ पर निकल जाती है फ़िल्म को देखे या ना देंखे पिछली दोनों फिल्मों की अपेक्षा ये पार्ट कमजोर है हालांकि कहीं कहीं फ़िल्म रफ्तार जरूर पकड़ती है कहीं कहीं बहुत हंसाती भी है सीन्स में आप पेट पकड़ने को भी मजबूर हो सकते हैं अगर इस दिवाली आपके पास भरपूर वक्त है और हॉरर कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं.

Singham Again Advance Booking Collection | सिंघम अगेन एडवांस बुकिंग कलेक्शन

तो भूलभुलैया 3 वन टाइम वॉच जरूर है इस स्पेशली टीनेज ग्रुप को ये फ़िल्म ज्यादा पसंद आ सकती है साथ ही कार्तिक आर्यन की भी अच्छी खासी पपुलैरिटी भी है और उनके फैन्स के लिए एक अच्छी ट्रीट हो सकता है खैर हमारी तरफ से भूलभुलैया 3 को फ़ोर स्टार्स आउट ऑफ़ फाइव वैसे क्या आपने भी कार्तिक आर्यन की फ़िल्म भूलभुलैया 3 देख ली है अगर हाँ तो आपको फ़िल्म कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.

Leave a Comment