NearResult

सिंघम अगेन vs भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन | Singham Again Vs Bhool Bhulaiya 3 Box Office Collection Day 4

जहाँ एक तरफ कार्तिक आर्यन की फ़िल्म भूलभुलैया 3 ने सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है और फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फ़िल्म सिंघम अगेन ने सिनेमाघरों में इतिहास रच रखा है और एक ऐतिहासिक कमाई करके कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं भूलभुलैया 3 और सिंघम 3 इन दोनों ही फिल्मों को सिनेमाघरों में आज चौथा दिन चल रहा है.

भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन | Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 4

तो फिलहाल आज हम बात करेंगे भूलभुलैया 3 अपने पहले चार दिनों में इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई कर रही है फ़िल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो जाएगा और साथ ही साथ बात करेंगे सिंघम अगेन अपने पहले चार दिनों में इंडिया के अंदर और पूरे वर्ल्ड के अंदर टोटल कितनी कमाई कर रही है कौन सी फ़िल्म आगे चल रही है किसने मारी है बाजी, तो सबसे पहले बात करते हैं भूलभुलैया 3 फ़िल्म की जो की एक कॉमेडी हॉरर फ़िल्म थी हिंदी लैंग्वेज की.

सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन | Singham Again Box Office Collection Day 4

और अनीस बज़मी के डायरेक्शन में ये फ़िल्म बनी थी ज्जिसको प्रोड्यूस किया था भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी ने फ़िल्म में हमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति दिमरी अहम किरदार में नज़र आये थे और फ़िल्म का जो बजट था तो लगभग 150 करोड़ रूपये से ज्यादा का था लेकिन बात करें फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो अपने फर्स्ट डे पर फ़िल्म 336 करोड़ 60 लाख रूपये पूरे इंडिया से नेट कमाने में कामयाब रही थी.

Singham Again Vs Bhool Bhulaiya 3 Box Office Collection Day 4
Singham Again Vs Bhool Bhulaiya 3 Box Office Collection Day 4

तो वहीं फिल्म का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन था वो 55 करोड़ 70 लाख रूपये था उसके बाद दूसरे दिन सैटरडे को फ़िल्म ने कमाये 38 करोड़ 40 लाख रूपये वो अपने पहले दो दिनों में ही ये फ़िल्म 75 करोड़ रूपये इंडिया से नेटकर चुकी थी फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड टोटल ग्रॉस कलेक्शन हुआ था वो 113 करोड़ रूपये हुआ था उसके बाद आता है फ़िल्म का तीसरा दिन यानी की संडे का दिन तो कल फ़िल्म ने 35 करोड़ रूपये का कारोबार पूरे इंडिया से किया.

तो फ़िल्म ने तीन दिनों में ही 110 करोड़ रूपये इंडिया से नेट कमा लिए है वहीं फिल्म का जो इंडिया में ग्रोस कलेक्शन है वो 130 करोड़ रूपये हो चुका है ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमा लिए है 32 करोड़ रूपये और कुल मिलाके पूरे वर्ल्ड में ये फ़िल्म 162 करोड़ रूपये अपने पहले तीन दिनों के पिन पर कर चुकी है जो की एक शानदार वीकेंड रहा फ़िल्म भूलभुलैया 3 के नाम चौथा दिन आज का, तो आज पूरी तरह से वर्किंग डे है छुट्टियों का दौर अब खत्म हो चुका है अपने वीकेंड से बाहर आ गई है ये फिल्म.

Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3 vs Gadar 2 vs Bahubali 2 vs Tiger 3 Box Office Comparison Day 3

तो आज मंडे का दिन है तो फ़िल्म कम से कम 13 से 14 करोड़ रूपये आज पूरे इंडिया से नेट करेगी तो चार दिनों में फ़िल्म भूलभुलैया थ्री 124 करोड़ रूपये के आसपास की कमाई इंडिया से नेट कर रही है तो वहीं पर पूरे वर्ल्ड में कम से कम 185 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर रही हैं जो कि काबिले तारीफ है और फिलहाल तो ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट चल रही है लेकिन आइये बात करते हैं बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फ़िल्म सिंघम अगेन की तो ये फ़िल्म कहाँ पीछे रहने वाली है.

फ़िल्म ने इतिहास रच रखा है ये भी एक हिंदी लैंग्वेज की बड़ी ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म थी जो कि रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी थी जिसको प्रोड्यूस किया था रोहित शेट्टी अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने फ़िल्म में एक बड़ी स्टारकास्ट हमें देखने को मिली थी अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और साथ साथ सलमान खान का कैमियो भी इस फ़िल्म में था.

फ़िल्म का बजट था लगभग 350 करोड़ रूपये से ज्यादा का लेकिन अगर यहाँ पे हम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म अभी तक किया है क्योंकि फ़िल्म का जो पहला दिन था फर्स्ट फ्राइ डे का वो रहा था 43 करोड़ 70 लाख रूपये और फ़िल्म ने जो पूरे वर्ल्ड में टोटल कलेक्शन किया था वो 64 करोड़ 22 लाख रूपये का किया था अपने ओपनिंग डे पर उसके बाद दूसरे दिन सैटर डे को फ़िल्म का कलेक्शन 44 करोड़ 50 लाख रूपये रहा.

सिंघम अगेन vs भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन | Singham Again Vs Bhool Bhulaiya 3 Box Office Collection Day 3

यानी की दूसरे दिन फ़िल्म के कलेक्शन में काफी अच्छा उछाल हमे देखने को मिला और फ़िल्म ने दो दिनों में ही 88 करोड़ 20 लाख रूपये इंडिया ने नेट कर लिए थे तो वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड ऑफिसियल ग्रॉस कलेक्शन हुआ था वो 131 करोड़ 79 लाख रूपये का हुआ था उसके बाद आते हैं फ़िल्म का तीसरा दिन यानी की संडे का दिन तो फ़िल्म ने कमाए 36 करोड़ 50 लाख रूपये तो तीन दिनों में फ़िल्म सिंघम अगेन 125 करोड़ रूपये का कारोबार इंडिया से नेट कर चुकी है.

वहीं फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन है वो 147 करोड़ रूपये हो चुका है ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमा लिए है 37 करोड़ कुल मिलाकर पूरे वर्ल्ड में ये फ़िल्म तीन दिनों में ही 175 करोड़ रूपये कर चुकी है आज फ़िल्म का चौथा दिन है सिनेमाघरों में तो कम से कम 15 करोड़ रूपये का कारोबार आज भी ये फ़िल्म कर रही है और चार दिनों में ये फ़िल्म कम से कम 140 करोड़ रूपये के आंकड़े को टच कर रही है.

भूलभुलैया 3 ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, कमाये इतने करोड़

तो वहीं फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में कम से कम 200 करोड़ रूपये का कारोबार कर लेगी जो कि काबिलेतारीफ है और अभी तक अजय देवगन के करियर का यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड है लेकिन भूलभुलैया 3 या फिर सिंघम अगेन दोनों में कौन सी फ़िल्म आपको सबसे ज्यादा अच्छी लगी है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.

Leave a Comment