ITI Trade details in Hindi: आज के समय में आईटीआई भारत में काफी प्रचलित हो गया है हर साल लाखों लोग आईटीआई का कोर्स करते है बहुत से लोग ऐसे होते है जिनको आईटीआई और उसके ट्रेड के बारे में जानकारी नही होती है यदि आप एक सही आईटीआई ट्रेड के माध्यम से यह कोर्स नही करते है तो आने वाले समय में आपको कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और हो सकता है कि आने वाले समय में गलत ट्रेड की वजह से आपका नौकरी भी ना लगे.
आज हम इस लेख में आपको आईटीआई क्या होता है आईटीआई कितने प्रकार के होते है और आईटीआई में कितने ट्रेड होते है जैसी और भी महत्वपूर्ण बातों के बारे में विस्तार से जानकारी देगें.
ITI क्या होता है?
आईटीआई का मतलब इंडस्ट्रियल ट्रेडिंग इंस्टीट्यूट होता है जिसको हम सरल भाषा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहते है आईटीआई कोर्स में अलग अलग ट्रेड होता है स्टूडेंट अपनी रूचि और भविष्य लक्ष्य के अनुसार ट्रेड का चुनाव करते है भारत में आईटीआई की शुरुआत 1950 में डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ ट्रेनिंग के द्वारा किया गया था यह एक 6 माह से 2 साल तक के समय वाला कोर्स है यदि आप एक बढ़िया ट्रेड से आईटीआई का कोर्स कर लेते है तो आप उसके बाद प्राइवेट या सरकारी विभाग में आसानी से अपने के लिए बेहतरीन जॉब पा सकते है.
भारत में आईटीआई कोर्स का स्कोप बहुत ज्यादा है हर साल बहुत सारे लोग आईटीआई के माध्यम से अपना करियर बनाते है भारत में आईटीआई 120 से ज्यादा अलग अलग ट्रेड है जिसमे स्टूडेंट्स को प्रशिक्षण दिया जाता है भारत में प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह के आईटीआई कॉलेज मौजूद है अगर बात करें प्राइवेट कॉलेज की तो भारत में कुछ 9600 से ज्यादा प्राइवेट कॉलेज अभी मौजूद है वही 2250 से ज्यादा सरकारी आईटीआई कॉलेज भी है.
ITI कितने प्रकार की होती है?
आईटीआई मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है जिसमे पहला होता है सरकारी आईटीआई और दूसरा होता है प्राइवेट आईटीआई ज्यादातर स्टूडेंट प्राइवेट आईटीआई के मुकाबले सरकारी आईटीआई पसंद करते है सरकारी आईटीआई की फीस प्राइवेट आईटीआई के मुकाबले में काफी कम है इसलिए लोग सरकारी आईटीआई को चुनते है आईटीआई का कोर्स करने वाले ज्यादातर गोर गरीब और मिडिल क्लास के होते है इसलिए कम फीस की वजह से सरकारी आईटीआई को ज्यादा चुनते है.
ITIमें कितने ट्रेड होते है?
यदि आप आईटीआई कोर्स करने जा रहे है तो आपको सभी महत्वपूर्ण आईटीआई ट्रेड के बारे में पता होना चाहिए यहाँ हम आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण आईटीआई ट्रेड की जानकारी देने जा रहे है इन लिस्ट को देखने को देखने के बाद आपको आईटीआई में कितने ट्रेड होते है इसके बारे में पूरी जानकारी हो जायेगी.
- कटर
- कम्प्यूटर
- टर्नर
- बुटिक
- वेल्डर
- फिटर
- कोरल ड्रा और फोटोशाप
- कार ब्रेकिंग
- फल एवं सब्जियों का प्रसंस्करण
- ग्राफिक डिज़ाइनिंग
- शीट मेटल कर्मचारी
- उपकरण और डाई निर्माता
- फैशन डिज़ाइनिंग
- मशीनिस्ट (ग्राइंडर)
- ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)
- इलेक्ट्रॉनिक मैट्रोनिक्स इंजीनियरिंग
- इंटरनेट और वेब डेजाइनिंग
- कम्प्यूटर आपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
- रेडियो और टेलीविजन मैकेनिक
- पंप आपरेटर सह मैकेनिक
- मैकेनिक मोटर साइकिल
- वायरमैन
- इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक
- इलेक्ट्रीशियन
आज हमने आपके साथ आईटीआई कोर्स के कुछ महत्वपूर्ण ट्रेड को बताया है आप इन सभी ट्रेड से यदि आईटीआई करते है तो आपकी जॉब लगने का सम्भावनाएं बढ़ जाती है हमें उम्मीद है कि आईटीआई में कितने ट्रेड होते है इसके बारे में अच्छी जानकारी हो गयी होगी.
ITI में सबसे अच्छा ट्रेड कौन सा होता है?
आईटीआई के कोर्स में कई तरह के ट्रेड होते है एक अच्छा भविष्य बनाने के लिए सही ट्रेड का चुनाव करना बेहद जरूरी है आज हम आपके साथ आईटीआई में सबसे अच्छा ट्रेड कौन सा होता है उसके बारे में बतायेंगे आशा है ये महत्वपूर्ण जानकारी आपको पसंद आयेगी.
कम्प्यूटर आपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ट्रेड: अगर आपको कम्प्यूटर आपरेटर और प्रोग्रामिंग जैसे चीजों में रूचि है तो यह आईटीआई ट्रेड आपके लिए बेहतरीन हो सकता है यदि आप इन ट्रेड से आईटीआई करते है तब आपको डाटा एंट्री, साफ्टवेयर अपडेटऔर कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग कार्यों के बारे में काफी अच्छे से थ्योरी और प्रैक्टिकल जानकारी दिया जाता है.
इलेक्ट्रीशियन ट्रेड: इस ट्रेड में आपको विद्युत संबंधित कार्यों के बारे में सिखाया जाता है यह भी एक बढ़िया आईटीआई ट्रेड है इस ट्रेड की मदद से आप इलेक्ट्रिकल वायरिंग, मोटर रिपेयर और इलेक्ट्रिकल मशीनों की मरम्मत करने के बारे में सीख सकते है.
फ़िटर ट्रेड: इस बेहतरीन ट्रेड में आपको मैकेनिकल कार्यों के बारे में सिखाया जाता है इस ट्रेड में मुख्य रूप से मशीनों की मरम्मत और संरक्षण, वेल्डिंग और उपकरण निर्माण जैसे कामों के बारे में विस्तार से सिखाया जाता है इस ट्रेड की मदद से आप प्राइवेट और सरकारी दोनों नौकरी पा सकते है.
रिफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिकल ट्रेड: यह ट्रेड आईटीआई का सबसे प्रचलित और हाई डिमांडिंग ट्रेड है इस ट्रेड में आपको रिफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग की मरम्मत करने के बारे में सिखाया जाता है इस ट्रेड से आईटीआई करने के बाद आप काफी पैसा कमा सकते है.
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) ट्रेड: यह भी एक काफी प्रसिद्ध ट्रेड है इसमें आपको मुख्य रूप से वेल्डिंग के बारे में सिखाया जाता है यहाँ पर आपको इलेक्ट्रिक वेल्डिंग और गैस वेल्डिंग दोनों के बारे में काफी विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाता है यहाँ हमने आपके साथ आईटीआई में सबसे बढ़िया ट्रेड के बारे में बताया है अगर आप इन सभी ट्रेड को लेकर आईटीआई करते है तो आपको इसका काफी लाभ मिल सकता है आप इन सभी ट्रेड से अपना एक बेहतरीन भविष्य बना सकते है.
LLM कोर्स क्या है सम्पूर्ण जानकारी
ITI करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
जब आप आईटीआई का कोर्स करने जाते है तो आपके दिमाग में ये बात जरूर आती होगी कि आईटीआई करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है यहाँ हम आपको कुछ महत्वपूर्ण आईटीआई ट्रेड में मिलने वाले औसत सैलरी को बताने जा रहे है आशा है आपको ये जानकारी पसंद आयेगी.
आईटीआई ट्रेड | औसत महीने की सैलरी |
कम्प्यूटर आपरेटर ट्रेड | 15000 हजार रूपये |
इलेक्ट्रीशियन ट्रेड | 15000 हजार रूपये |
प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ट्रेड | 16000 हजार रूपये |
फिटर ट्रेड | 15000 हजार रूपये |
रिफ्रिजरेशन मैकेनिकल ट्रेड | 16000 हजार रूपये |
गैस और इलेक्ट्रिस वेल्डर ट्रेड | 14000 हजार रूपये |
एयर कंडीशनिंग मैकेनिकल ट्रेड | 15000 हजार रूपये |
ऊपर हमने आपको एक औसत शुरुआती सैलरी के बारे में बताया है समय के साथ साथ अनुभव होने पर आपकी सैलरी भी बढ़ेगी यदि आपको अच्छा और खास अनुभव हो जायेगा उसके बाद आपकी सैलरी 25-30 हजार रूपये महीना तक हो सकती है.
निष्कर्ष :
मुझे आशा है कि आज आपको आईटीआई क्या है, इसमें कितने ट्रेड होते है, इसमें कितनी फीस होती है और इसकी सैलरी कितनी होती है, आदि की अच्छी जानकारी हो गयी होगी साथ ही और भी सब्जेक्ट की जानकारी के लिए कामेंट में जरूर बतायें.
NearResult ( previously known as Mauryajobs.com) is a Job Portal that allows users to search for Jobs in the Government Sector. NearResult.in lists govt Jobs According to User Qualification, Location, and Various Other criteria. NearResult has been working in the govt job sector since 2019. With more than 5 years of experience, NearResult is one of the oldest and most reliable govt job listing sites.
Sir private me iti me pitter trade me kitna paisa lagega
ITI (Industrial Training Institute) में अगर आप प्राइवेट में Fitter (फिटर) ट्रेड करना चाहते हैं, तो इसके लिए फीस कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है, जैसे कि इंस्टीट्यूट की लोकेशन, उसकी प्रतिष्ठा और कोर्स की अवधि। सामान्यतः निजी ITI कॉलेजों में Fitter ट्रेड के लिए सालाना फीस लगभग ₹10,000 से ₹50,000 के बीच होती है।
इसके अलावा, कुछ अन्य खर्चे भी हो सकते हैं:
एडमिशन फीस: कुछ निजी संस्थानों में एकमुश्त एडमिशन फीस ली जाती है।
प्रैक्टिकल और वर्कशॉप फीस: फिटर ट्रेड में प्रैक्टिकल और वर्कशॉप से जुड़े खर्चे अलग से हो सकते हैं।
पुस्तकें और सामग्री: स्टडी मटेरियल और टूल्स के लिए भी आपको खर्च करना पड़ सकता है।
कुल मिलाकर, प्राइवेट ITI में Fitter ट्रेड का खर्च लगभग ₹20,000 से ₹70,000 के बीच आ सकता है।