अंबानी ने 50 गरीब लड़कियों की करवाई शादी, कपल्स पर लुटाया-सोना चांदी..एक साल तक का खर्च दिया

अनंत राधिका की शादी से पहले अंबानी परिवार का नेक काम अंबानी फैमिली ने 50 गरीब लड़कियों का करवाया शुभ विवाह सामूहिक दीवार में जुटा पूरा अंबानी परिवार, नव विवाहित जोड़ों का घर गिफ्ट से भर दिया भारत के सबसे रईस बिज़नेस टाइकून मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले करवाया सामूहिक विवाह छोटे बेटे की शादी से पहले अंबानी परिवार ने करवाया ग्रैंड वेलकम.

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 6

जी हाँ अनंत और राधिका की शादी की रस्मों की शुरुआत गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह से हुई अंबानी परिवार ने गरीब परिवारों की 50 लड़कियों के करवाएं सात फेरी मुंबई से 100 किलोमीटर दूर पालघर में सामूहिक विवाह का आयोजन रिलायंस कॉर्पोरेट पार्क में किया गया यहाँ दूल्हा दुल्हन पक्ष के करीब 800 से ज्यादा लोग शरीक हुए समारोह में शामिल हुए सभी 50 जोड़ों से नीता और मुकेश अंबानी खुद मिले.

शादी के एक हफ़्ते के अंदर सोनाक्षी-ज़हीर को करण जौहर का ज़बरदस्त तोहफ़ा

और उन्हें आशीर्वाद के साथ तोहफे भी दिए रिलायंस पार्क में शादी के लिए पहुंचे सभी जोड़ों का मुकेश और नीता अंबानी ने हाथ जोड़कर खुद स्वागत किया अनंत राधिका की शादी से पहले के फंक्शन में पूरा अंबानी परिवार यहाँ पहुंचा वहीं नीता अंबानी यहाँ लाल साड़ी में नजर आयीं हमेशा की तरह वो अपने परिवार के सभी लेडीज पर भारी पड़ती दिखी इस खास फंक्शन के लिए नीता अंबानी ने सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी थी.

Ambani organized the marriage of 50 poor girls, spent gold and silver on the couples and paid for their expenses for a year
Ambani organized the marriage of 50 poor girls, spent gold and silver on the couples and paid for their expenses for a year

उन्होंने साड़ी के साथ मैचिंग पर्स कैर्री किया था वही बालों में फन बनाकर गजरा लगाया था साड़ी के साथ उन्होंने हल्के जूलरी भी पहने थे इस फंक्शन में नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश और बहुत श्लोक भी आई मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी पति आनंद पीरामल के साथ सामूहिक विवाह में शामिल हुईं अंबानी परिवार ने सामूहिक विवाह ही नहीं करवाया बल्कि नव विवाहित जोड़ों पर तोहफों की बरसात कर दी.

अंबानी की बेटी और दामाद अपने हाथों से न्यूलीवेड कपल्स को तोहफे देते हुए दिखाई दिए आपको बता दें अंबानी परिवार की ओर से हर शादीशुदा जोड़े को मंगलसूत्र अंगूठियां नाक लॉन्ग सहित सोने चांदी के कई जूलरी गिफ्ट किए गए यही नहीं हर दुल्हन को स्त्रीधन के तौर पर 1,01,000 रूपये का चेक भी दिया गया यही नहीं अंबानी परिवार ने शादीशुदा जोड़ों के घर के साल भर का राशन का भी इंतजाम किया.

शत्रुघ्न सिन्हा की हुई सर्जरी, सोनाक्षी की शादी के बाद हुए अस्पताल में भर्ती

साथ ही उन्हें कई घरेलू सामान भी दिए गए सभी जोड़ों को घर में इस्तेमाल आने वाली 36 जरूरी चीजें जैसे बर्तन गैस स्टोव मिक्सर गद्दे तकिया कुछ दिया गया देखा जाए अंबानी परिवार अपने घर में हर बड़े फंक्शन की शुरुआत मानव सेवा से करता है पहले भी अंबानी परिवार में जब जब कोई फंक्शन हुआ गरीब और जरूरतमंद लोगों का पहले ख्याल किया गया उनके लिए भोजन सेवा और अन्य सेवा चलाई गई.

वही आपको बता दें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होनी है जिनकी शादी में बॉलीवुड समेत राजनीतिक खेल और बिज़नेस से जुड़ी देश विदेश की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी शादी का फंक्शन तीन दिनों तक चलेगा और इस दौरान अंबानी परिवार अपना तिजोरी खोल देगा फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Comment