आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए एग्जाम का विस्तार से परीक्षा शेड्यूल शरू हो चुका है इस परीक्षा में पोस्ट वाइज एग्जाम की डेट शुरू हो चुकी है और कुछ बदलाव भी किये गये है इसमें भर्ती के लिए विस्तार परीक्षा शेड्यूल शुरू किया जा चुका है.
यह परीक्षा शेड्यूल एग्जाम में पोस्ट वाइज परीक्षा की तिथियों के साथ में शुरू किया है जिसमें परीक्षा डिटेल के अंदर आपको परीक्षा की तिथि शिफ्ट वाइस टाइम कितना समय मिलेगा और कौन सी कैटेगरी है इसके द्वारा शेड्यूल शुरू किया गया है जिसे आप देख सकते है आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी से लेकर 22 मार्च तक थी जिसके लिए एग्जाम का आयोजन 22 अप्रैल से 3 मई के बीच किया जाएगा इसके लिए अलग अलग तरह के पास शामिल थे.
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी संस्थान से 8वीं से लेकर 12वीं पास तक रखी गयी है.
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए अग्निवीर जीडी का एग्जाम 22 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक और 29 अप्रैल को आयोजित की गयी है इसके पश्चात में अग्निवीर जनरल ड्यूटी वूमेन, अग्निवीर टेक, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं और 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल को होगी.
अग्निवीर भर्ती में अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए एग्जाम का आयोजन 3 मई को किया जाएगा सभी पदों के लिए एडमिट कार्ड 18 या 19 अप्रैल को शुरू किये जायेंगे यह एडमिट कार्ड आपके फोन या ईमेल पर भी मिल जाता है सभी अभ्यर्थियों को रंगीन एडमिट कार्ड ही डाउनलोड करना है.
इस बार फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद में सभी पदों के लिए एक डाप्टिबिलिटी टेस्ट भी देना होगा जिसमें अभ्यर्थी मिलिट्री के माहौल में डालने लायक है या नही यह जाँच किया जा सकेगा अगर अभ्यर्थी पास नही होता है तो उसे एग्जाम से बाहर निकाल दिया जाएगा.
यहाँ पर हमनें आपको आर्मी अग्निवीर में भर्ती के पूरे शेड्यूल के बारे में नीचे पीडीएफ डाउनलोड करने का आप्शन दिया है जहाँ से आप प्रत्येक एग्जाम की शिफ्ट वाइस जानकारी देख सकते है इसके बावजूद आपके पद (पोस्ट) के लिए कब एग्जाम आयोजित किया जाएगा कितने घंटे का टाइम रहेगा कितने प्रश्न आयेंगे कितने शिफ्ट में परीक्षा सब कुछ दे सकते है.
फिजिकल टेस्ट – लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट होगा फिजिकल टेस्ट की बात करें कि ग्रुप -1 के द्वारा साढ़े 5 मिनट 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी इसके लिए 60 मार्क्स दिए जायेंगे 10 पुल अप्स लगाने होंगे जो 40 मार्क्स के होंगे, ग्रुप -2 के द्वारा 5 मिनट 45 सेकंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी 9 बार पुल अप्स लगाने होंगे जिसके लिए 33 मार्क्स होंगे 9 फीट लम्बी कूद मारनी होगी यह केवल क्वालिफाई करना होगा जिग जैग बैलेंस टेस्ट महज पास करना होगा.
Army Agniveer Exam Schedule Check
आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
NearResult ( previously known as Mauryajobs.com) is a Job Portal that allows users to search for Jobs in the Government Sector. NearResult.in lists govt Jobs According to User Qualification, Location, and Various Other criteria. NearResult has been working in the govt job sector since 2019. With more than 5 years of experience, NearResult is one of the oldest and most reliable govt job listing sites.
Sar aapse request hai mera main sirf fail ho jata hun mujhe aapse yahi request hai aap meri vinati ko jarur suniyega yah mujhe purn Vishwas hai sar main exam mein pass nahin Ho pata hun aur main agale bar jab likhit Pariksha tha to usmein main excellent mare the running mein aur medical pass ho gaye the lekin mera exam Sahi nahin hone ke Karan Mera merit nahin banaa aur mera exam mein bahut jyada problem ho jata hai sar 29 April ko Mera exam hai sar koi aisa aapko tips pata hai jo 29 April ko question a sake vah question sar mujhe send kar dijiye please sar please aapse Mera request hai question Jo question 29 April ko aaega vahi question mujhe aap send kar dijiye please sar
Please sir kisi bhi tarah mujhe 29April ko jo question aaega vah send kar dijiye sar aapse Mera request hai