NearResult

भूलभुलैया 3 मूवी पब्लिक रिव्यू, कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित | BHOOL BHULAIYA 3 MOVIE PUBLIC REVIEW

इन दिनों हॉरर कॉमेडी फिल्मों को काफी पसंद किया जा रहा है स्त्री 2 और मुंज्या जैसी सक्सेसफुल फिल्मों के बाद एक और ब्लॉकबस्टर होने वाली फ़िल्म भूलभुलैया थ्री 1 नवंबर को रिलीज हो चुकी है भूलभुलैया 3 की कहानी कहने को अपनी तीसरी इंस्टॉलमेंट लेकर आई है लेकिन यहाँ सिर्फ किरदार पुराने हैं कहानी पूरी तरह से नई दिखाई गयी हैं ये बात काफी दिलचस्पी होती है क्योंकि जब किरदार पुराने होता है इससे उम्मीद होती है की थोड़ा फ्लैशबैक होंगे कुछ पिछली फिल्मों का बैकड्रॉप होगा.

भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरा दिन | Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 3

लेकिन मेकर्स ने यहाँ खुद को पूरी तरह से छूट दे रखी है हर इन्सटॉलमेंट के साथ नई कहानी पेश हो रही है ऐसे में किसी ने पिछला पार्ट नहीं देखा हो या फिर देखा हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता वो पूरे परिवार के साथ भूलभुलैया 3 देख सकते हैं तो ये फिल्म काफी सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरी हुई है इसकी कहानी काफी इंट्रेस्टिंग है कहानी के आगे बढ़ने के साथ कई सारी मिस्ट्रीज खुलती है जो आपको एंड तक सीट से चिपकाए रखती है कहानी के मामले में ये फिल्म अच्छे नंबर से पास होती है.

भूलभुलैया 3 ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, कमाए इतने करोड़

वही बात करे हमारे हीरो कार्तिक आर्यन की तो उन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया है की वो एक मंझे हुए कलाकार हैं रूह बाबा के किरदार में उनका काम एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी हैं उनकी एक्टिंग को देखकर तो ये बोलना बनता ही है की एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे वहीं विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने अपने रोल को पूरी तरह से जस्टिस दिया है उन्होंने इस फिल्म को एक नया फ्लेवर देने का काम किया है.

BHOOL BHULAIYA 3 MOVIE PUBLIC REVIEW
BHOOL BHULAIYA 3 MOVIE PUBLIC REVIEW

विद्या की तो वापसी हुई है वहीं माधुरी ने एक्स फैक्टर बनकर रंग जमाया है दोनों ही एक्ट्रेस का फिल्म में काम तो अच्छा लगता ही है इसके ऊपर हॉरर सीन्स में उनके एक्स्प्रेशन सही में रोंगटे खड़े कर देते हैं दोनों का फ़िल्म में एक डांस भी सौंपे दिखाया गया है वो पूरी तरह से एक नंबर है आपकी आंखें स्क्रीन से हटने ही नहीं वाली है विद्या बालन का के रूप में कमबैक करना इस फिल्म के लिए प्लस पॉइंट साबित होता है क्लाइमैक्स तो माइंड ब्लोइंग है.

सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन थर्ड डे | Singham Again Box Office Collection Day 3

मतलब क्लाइमैक्स में तो फुल नंबर्स मिलते हैं आपको लगेगा की ये बिलकुल पैसा वसूल है और फिल्म की स्टार्टिंग भी उतनी ही शानदार है फिल्म स्टार्टिंग से लेकर आपको एंड तक इंगेज रखती है इसीलिए इसका स्टार्ट या फिर एंड दोनों में से कोई मिस करने के लायक नहीं है वैसे ये साल तो हॉरर कॉमेडी के लिए कमाल का साबित हुआ है इसके एग्जाम्पल से हाल ही में रिलीज हुई फरार कॉमेडी फ़िल्म स्त्री टू जिसने कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया.

वहीं मुंज्या जैसी स्माल बजट फिल्म ने भी 100 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली भूलभुलैया 3 वास्तव में दिवाली ट्रीट साबित हो रही है कंप्लीट फैमिली एंटरटेनर है टोटल दिवाली धमाका अनीस बज़्मी ने इस काम को पूरी तरह से पकड़ लिया है एक शब्द बोले तो भूलभुलैया 3 एक बहुत ही मसालेदार फ़िल्म है विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की परफॉर्मेंस काफी अच्छे है वहीं रुह बाबा तो फ़िल्म का हिट फॉर्मूला है कहानी में हॉरर कॉमेडी का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिला है.

फिल्म सिंघम अगेन के दूसरे दिन के कलेक्शन ने छुड़ाए हेटर्स के पसीने

बाकी हसना है तो भूलभुलैया 3 देखिये थोड़ा डरना है तो भी इस फिल्म को देखिये अगर सिर्फ मनोरंजन की गैरन्टी चाहिए तो फॅमिली के साथ तुरंत टिकट बुक कर लीजिये यानी ये फिल्म अपने आपमें एक ऑलराउंडर फ़िल्म है जिसे बिलकुल मत कीजिएगा ये एक मस्ट वॉच फ़िल्म है वैसे अगर आपने ये हम देख ली है तो आपको ये फिल्म कैसी लगी अगर नहीं देखी है तो आप जाकर देख सकते हैं बाकी फिल्मों से रिलेटेड और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.

Leave a Comment