27 जून की सुबह प्रभास अमिताभ बच्चन कमल हासन और दीपिका पादुकोण की कलकी 2898 एडी लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है लोग फिल्म की क्लिप शेयर कर रहे हैं फ़िल्म में ऐक्टर्स ने कैमियो किया उनके फोटोस पोस्ट कर रहे हैं कलकी में सिर्फ ऐक्टर्स ने ये कैमरों नहीं किया बल्कि कुछ और भी सरप्राइज़ है पहला दुल्कर सलमान प्रभास का किरदार भैरवा अनाथ होता है वो बताता है कि उसे कैप्टन नाम के एक आदमी ने पाला दुनियादारी सिखाई दुल्कर ने उस कैप्टन का रोल किया था.
Kalki 2898AD Box Office Collection 2nd Day
फ़िल्म में वो एक फ्लैशबैक सीक्वेन्स में नजर आते हैं दूसरा मृणाल ठाकुर कलकी दुनिया में हवा दूषित हैं गंगा नदी सूख चुकी है दुनिया दो हिस्सों में बंट चुकी है काशी और कॉम्प्लेक्स काशी में नॉर्मल लोग रहते हैं वहीं कॉम्प्लेक्स को जन्नत की तरह बनाया गया है साफ हवा पौष्टिक खाना और पीने का पानी सब कुछ वहाँ कॉम्प्लेक्स में उस महिलाओं को ढूंढकर पकड़ा जा रहा है.
Kalki 2898 Ad Vs KGF 2 Vs RRR Box Office Collection Day 1
जो गर्भ धारण कर सकती हो उन्हें अदिति नाम की एक लड़की मिलती है वह गर्भवती होती है कॉम्प्लेक्स वालों को बस ये जानना था की वो उनके काम आएगी या नहीं मृणाल ने अदिति का रोल किया है तीसरा राम गोपाल वर्मा सत्या और कंपनी के डायरेक्टर ने चिंटू नाम का किरदार निभाया है भैरवा बताता है कि चिंटू पूरे काशी में सबसे अच्छा खाना बनाता है उनका फ़िल्म में सिर्फ एक ही सीन हैं.
जहाँ वो 5000 यूनिट में भैरवा को सिर्फ एक अंडा बेचता है चौथा विजय देवरकोंडा लंबे समय से ये खबरें चल रही थी कि विजय देवरकोंडा ने कलकी के लिए शूटिंग की है हालांकि मेकर्स ने खुद कभी इस बात को नहीं स्वीकारा विजय की एंट्री फ़िल्म के सेकंड हाफ में होती है रथ पर सवार वो कुन्ती पुत्र अर्जुन बने हैं उनका कैमियो ऐसा था की जो सिनेमाघर में ऑडियंस से रिऐक्शन निकलवा ले पांचवा एसएस राजमौली राजमौली ने बाहुबली बनाई.
Kalki Box Office Collection Day 1
और प्रभास के करियर की दशा दिशा हमेशा के लिए बदल गयी और फिल्मों के लिए प्रभास ने अपने 5 साल दिए कलकी में इसी से जुड़ा एक सीन भी है राजमौली का किरदार भैरवा को पकड़ने की कोशिश कर रहा है भैरवा कहता है कि पिछली बार इसने मेरे 5 साल ले लिए थे तब राजामौली कहते हैं कि अब हाथ लग गया है तो तेरे 10 साल लूँगा राजमौली और प्रभास वाला सीन कॉमिक रिलीफ की दिशा में सही काम करता है.
छठा ब्रह्मानंदम साउथ इंडियन सिनेमा के धाकड़ कॉमेडियन और एक्टर ब्रहमानन्दन ने कल की मैं भैरवा के मकान मालिक का रोल किया है भैरवा समय से उसे किराया नहीं दिया मकान मालिक परेशान है पर फिर भी उसका कुछ नहीं कर पाता दोनों में नोकझोंक चलती रहती है आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
लाहौर 1947 सॉन्ग अपडेट, सनी देओल, प्रीति जिंटा | Lahore 1947 Song Update