दूसरा वीकेंड शुरू होते ही पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की कलकी फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फिर से धमाकेदार कमाई करना शुरू कर चुकी है और इस फ़िल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ के आंकड़े के बिल्कुल करीब आ चुका है तो आज हम आपको बताएंगे कलकी फ़िल्म के 10 दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में और जानेंगे फ़िल्म में पांचों भाषाओं से दुनियाभर में अब तक कितने करोड़ की कमाई की तो साल 2024 में जहाँ ज्यादातर बॉलीवुड की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर दो 4 दिन में ही दम तोड़ चुकी थी.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 9: कलकी अपने 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर लाई भूचाल, करी बंपर कमाई
और इस साल बॉलीवुड के जीतनी भी फ़िल्में रिलीज हुईं उनमें से सिर्फ एक फ़िल्म फाइटर ही हिंदी मार्केट में 200 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही थी लेकिन यहाँ पर कल की जिस फ़िल्म को हिंदी में बिल्कुल भी प्रोमोट नहीं किया था उसके बावजूद भी इस फ़िल्म के जो शुरुआती 10 दिनों के कलेक्शन है ना वो ऋतिक रोशन की फ़िल्म फाइटर से कही ज्यादा है और ऐसा लग रहा है कि कुछ दिनों के अंदर यहाँ पर कलकी फ़िल्म फाइटर का हिंदी मार्केट में नेट कलेक्शन जो लाइफ टाइम है उसे क्रॉस कर देगी.
कलकी ने पहले हफ्ते में दुनियाभर में 700 करोड़ का आकड़ा किया पार
और इस साल की हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड कलकी फ़िल्म के नाम हो जाएगा ऑलरेडी कल के फ़िल्म सभी भाषाओं में जो अब तक कलेक्शन कर चुकी है वो इस साल जितनी भी फ़िल्में रिलीज हुई है फिर चाहे वो साउथ की हो या बॉलीवुड के उन सभी फिल्मों का जितना फाइनल लाइफटाइम कलेक्शन था उससे दुगनी कमाई फ़िल्म का 10 दिनों में ही हो गयी है जी हाँ आपको बता दें नाग अश्विनी का डायरेक्शन में बनी फ़िल्म कलकी जिस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे है प्रभास अमिताभ बच्चन कमल हासन दीपिका पादुकोण दिशा पाटनी.
इस फ़िल्म को हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ आज भाषाओं में रिलीज किया गया था और इस फ़िल्म को इस वक्त सिनेमाघरों में दूसरा वीकेंड चल रहा है यानी की मूवी ने सिनेमाघरों में कंप्लीट कर लिए हैं 10 दिन और अगर बात करे कलकी फ़िल्म के 10 दिनों के वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले आपको बताते हैं इस फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन उसके बाद जानेगे फ़िल्म के पांचों भाषाओं के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में.
सिर्फ 8 दिन में 783 करोड़, कलकी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
आपको बता दें कि कलकी फ़िल्म ने शुरुआती आठ दिनों के अंदर हिंदी नेट कलेक्शन 163 करोड़ 25 लाख रूपये का किया था वहीं फ़िल्म ने नाइन्थ पर हिंदी मार्केट में लगभग 10 करोड़ की कमाई की अब तो आज दसवें दिन सैटर डे है जिसकी वजह से फ़िल्म को मॉर्निंग वाले शोज में तो जो ओक्यूपेंसी मिली है वो कल के ही जैसी है लेकिन हाफ हॉली डे का फायदा फ़िल्म को मिल रहा है और ये फ़िल्म आफ्टरनून और नाइट शोज की एडवांस बुकिंग में काफी ग्रोथ दिखा चुकी है.
तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक कलकी फ़िल्म अपने दसवें दिन हिंदी नेट कलेक्शन 11 करोड़ 50 लाख रूपये का कर रही है इसी के साथ कलकी का शुरुआती 10 दिनों में हिंदी नेट कलेक्शन 184 करोड़ 75 लाख रूपये का हो रहा है तो हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 219 करोड़ 63 लाख रूपये अब बात करें फ़िल्म के पांचों भाषाओं के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि कल की फ़िल्म ने शुरुआती आठ दिनों में दुनिया भर से 774 करोड़ रूपये की कमाई कर ली थी.
Auron Mein Kahan Dum Tha Movie New Release Date
वहीं फ़िल्म ने नौवें दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 32 करोड़ रूपये का किया लेकिन जैसे की फ़िल्म के आज यानी की 10वें दिन हिंदी मार्केट में ग्रोथ देखने को मिली है उसी तरह सैटर डे होने की वजह से इस फ़िल्म के साउथ लैंग्वेजेस में भी एक बड़ा उछाल आ चुका है और ये फ़िल्म अपने दसवें दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 50 करोड़ का कर रही है और इसी के साथ कल की मूवी का शुरुआती 10 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो रहा है 856 करोड़ रूपये.
जी हाँ शुरुआती 10 दिनों में ये फ़िल्म दुनियाभर में 850 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब कल है संडे तो कल इस फ़िल्म के कलेक्शन आज से भी काफी ज्यादा बेहतर रहेंगे और सब कुछ सही रहा तो आने वाले तीन चार दिनों में इस फ़िल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मिनिमम 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो जाएगा लेकिन देखना ये है की 1000 करोड़ के आगे ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर और कितनी कमाई कर पाती है.
1000 करोड़ से बस इंच भर दूर है KALKI 2898 AD, क्या टूट जाएगा जवान-पठान का रिकॉर्ड?
क्या इस फ़िल्म का फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1200 करोड़ पे जाता है या 1500 करोड़ या उससे ज्यादा ये तो आने वाले समय में पता चलेगा लेकिन आपको क्या लगता है कलकी फ़िल्म का टाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दुनिया भर में कितना हो पायेगा कमेंट करके जरूर बतायें बाकी ओर भी ऐसी ही अपडेट्स पाने एम के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.