Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 12: कलकी 2898 एडी ने अपने 12वें दिन रचा एक नया इतिहास, करी भयंकर कमाई

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की फ़िल्म कलकी को सिनेमाघरों में 12 दिन हो चुके हैं और फ़िल्म ने 12 दिनों के अंदर दुनिया भर से रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ हर एक भाषा में फ़िल्म की जो कमाई है वहीं इस फ़िल्म के बजट से कहीं ज्यादा हो चुकी है और फ़िल्म 12 दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर का टैग ऑलरेडी हासिल कर चुकी है तो आज हम बात करेंगे कलकी फ़िल्म के 12 दिनों की टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.

सिर्फ 8 दिन में 783 करोड़, कलकी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

तो पैन इंडिया फ़िल्म कलकी जिस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है नाग अश्विनी ने और इस फ़िल्म में हमे देखने को मिले थे सुपरस्टार प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में जहाँ 12 दिन हो चुके हैं लेकिन फ़िल्म के जो कमाई की रफ़्तार है वो अभी भी हाइ स्पीड से चलती जा रही है मतलब की इस साल जितने भी इंडियन फ़िल्में रिलीज हुईं उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दो 4 दिन अच्छी खासी कमाई की.

मुकेश अंबानी की आलीशान पार्टी में पलक तिवारी ने लगाया चार चाँद

लेकिन उसके बाद उन फिल्मों की कमाई की रफ्तार काफी धीमी पड़ चुके थे लेकिन दूसरी तरफ कलकी फ़िल्म को सिनेमाघरों में अब दूसरा हफ्ता चल रहा है और ये फ़िल्म दूसरे हफ्ते में भी दिन पे दिन ताबड़तोड़ कलेक्शन करती जा रही है अगर बात करे कलकी फ़िल्म के 12 दिनों के टोटल कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले मैं आपको बता देती हूँ इस फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन उसके बाद जानेगे पांचों भाषाओं के डिटेल वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में.

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 12
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 12

तो यहाँ पर कलकी फ़िल्म ने शुरुआती 10 दिनों में ही हिंदी नेट कलेक्शन 190 करोड़ 50 लाख रूपये का किया था वहीं फ़िल्म ने 11वें दिन संडे होने की वजह से एक बड़ा ग्रोथ दिखाया और फ़िल्म का ग्यारहवें दिन का इंडिया नेट कलेक्शन हिंदी में 22 करोड़ 70 लाख रूपये का रहा हालांकि 12वें दिन मंडे है जिसके चलते इस फ़िल्म के कलेक्शन में एक बड़ा रूप देखने को मिल चुका है और फ़िल्म को जो मॉर्निंग वाले शोज में आज जो कि ओक्यूपेंसी मिली है वो कल के मुकाबले 60% कम हो चुकी है.

कलकी ने 10 दिनों में कमाए 850 करोड़, तोड़े सभी रिकॉर्ड, केजीएफ़ और बाहुबली का भी बाप

तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक कल की फ़िल्म अपने 12वें दिन हिंदी नेट कलेक्शन कर रही है 7 करोड़ 20 लाख रूपये इसी के साथ कलकी मूवी का शुरुआती 12 दिनों में हिंदी नेट कलेक्शन 220 करोड़ 40 लाख रूपये का हुआ है तो हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 262 करोड़ 27 लाख रूपये और ये फ़िल्म हिंदी वर्जन में ब्लॉकबस्टर हो चुकी है वहीं अगर बात करें इस फ़िल्म के पांचों भाषाओं के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में.

तो प्रभास के होने की वजह से इस फ़िल्म को हर एक लैंग्वेज में ताबड़तोड़ कमाई मिली और 12 दिनों के अंदर इस फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन है वो पूरी तरह से इतिहासिक है अगर बात करे डिटेल कलेक्शन की तो आपको बता दें कि कलकी फ़िल्म ने सिर्फ नौ दिनों में ही वर्ल्डवाइड बॉक्स कलेक्शन 800 करोड़ रूपये से ज्यादा का कर लिया था वहीं फ़िल्म में अपने दसवें दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 48 करोड़ रूपये का किया.

कलकी ने अपने 11वें दिन 900 करोड़ का आंकड़ा किया पार, तोड़े सभी रिकॉर्ड

और ग्यारहवें दिन संडे था जिसके चलते इस फ़िल्म के कलेक्शन में सभी भाषाओं में ग्रोथ आई और फ़िल्म ने 11वें दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 65 करोड़ रूपये का किया बात की जाए आज यानी के 12वें दिन के कलेक्शन की तो आपको बता दें कि जिस तरह आज इस फ़िल्म के कलेक्शन में हिंदी वर्जन में ड्रॉप देखने को मिला है उसी तरह तमिल तेलुगु मलयालम और कन्नड़ में भी इस फ़िल्म के कलेक्शन आज काफी ड्रॉप हो चुके हैं.

और ये फ़िल्म अपने 12वें दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर रही है 26 करोड़ का और इसी के साथ कलकी मूवी का शुरुआती 12 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो रहा है 940 करोड़ रूपये जी हाँ दुनिया भर से 940 करोड़ की कमाई कर चुकी है और रणबीर कपूर के पिछले साल रिलीज हुई फ़िल्म ऐनिमल को पीछे कर दिया है.

अनंत-राधिका के संगीत समारोह में नातिन पर प्यार लुटाते दिखे मुकेश

तो कलकी मूवी 940 करोड़ रूपये तो कमा चुकी है अब इस फ़िल्म को 1000 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के लिए सिर्फ करोड़ की कमाई और करना होगी जो की ये फ़िल्म आने वाले कुछ दिनों में ही कर जाएगी लेकिन देखना ये है की 1000 करोड़ के आगे इस फ़िल्म का कलेक्शन और कहाँ तक जाता है वैसे आपको क्या लगता है कलकी फ़िल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना होगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Comment