कलकी 2898 एडी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 3 का कितना रहा | Kalki 2898 Ad Box Office Collection Day 3

सुपरस्टार प्रभास की फ़िल्म कलकी का जो बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कलेक्शन है वो रुकने का नाम नहीं ले रहा है फ़िल्म ने पहले दिन तो बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग ली दूसरे दिन फ़िल्म के कलेक्शन में हल्का सा ड्रॉप आया लेकिन तीसरे दिन फ़िल्म की कमाई दूसरे दिन से भी काफी ज्यादा बेहतर हो रही है तो आज हम आपको बताएंगे कलकी फ़िल्म के हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांचों भाषाओं के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में और जानेंगे फ़िल्म में तीन दिनों में दुनिया भर से कितने करोड़ की कमाई की.

सोनाक्षी सिन्हा ने शत्रुघ्न सिन्हा की 200 करोड़ की संपत्ति छीन ली

तो कलकी फ़िल्म ने ये साबित कर दिया है कि अगर आपके फ़िल्म अच्छी होगी तो ऑडिएंस उसे सपोर्ट भी करेगी और वो मूवी दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड भी तोड़ेगी फिर चाहे आप अपनी फ़िल्म का प्रमोशन करो या ना करो जी हाँ नाग अश्विनी का डायरेक्शन में बनी फ़िल्म कलकी जिसे हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है फ़िल्म के रिलीज होने के पहले इसका टीजर और ट्रेलर पर ज्यादा भी उसने ही आते तो सबको लगा था की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाये.

लेकिन आपको बता दें यहाँ पर टीज़र ट्रेलर पर भले ही वो ना हो लेकिन ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई दिन पे दिन करती जा रही है हालांकि इस फ़िल्म को जहाँ पांच भाषाओं में रिलीज किया और इस फ़िल्म के मेकर्स ने इसका प्रमोशन किसी भी भाषा में ज्यादा नहीं किया हालांकि तेलुगु में तो फ़िल्म का थोड़ा बहुत प्रमोशन उन्होंने कर भी दिया था लेकिन हिंदी मार्केट में इस फ़िल्म को लेकर ना तो उन्होंने कोई इंटरव्यू दिए ना तो होर्डिग छापे ना ही कोई पेड प्रीव्यूज प्रमोशन ट्विटर पे कराया.

कलकी 2898 एडी में प्रभास ने कर्ण से प्रेरित किरदार निभाया, सूर्या की आने वाली फिल्म डिब्बाबंद हो गई

लेकिन कुछ भी प्रमोशन करने के बाद भी इस फ़िल्म ने हिंदी मार्केट में जो कमाई की है वो पूरी तरह से हैरान करने वाली है जिससे कहीं ना कहीं पता चल जाता है कि प्रभास आज के समय में हिंदी ऑडियंस के बीच में इतने पॉपुलर है की बिना प्रमोशन के ही उनकी फ़िल्म हिंदी मार्केट में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर जाती है हालांकि इस वक्त कलकी फ़िल्म ने सिर्फ हिंदी में नहीं बल्कि बाकी साउथ भाषाओं में भी रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करके इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म का टैग अपने नाम तीन दिनों के अंदर ही कर डाला है.

Kalki 2898 Ad Box Office Collection Day 3
Kalki 2898 Ad Box Office Collection Day 3

जी हाँ अगर बात की जाए यहाँ पर कलकी फ़िल्म के तीन दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले जानते हैं इस फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन उसके बाद मैं आपको बताऊँगी इस फ़िल्म के पांचों भाषाओं के टोटल कलेक्शन के बारे में यहाँ पर प्रभास की फ़िल्म कलकी को हिंदी मार्केट में लगभग 3500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था और फ़िल्म का प्रमोशन नहीं हुआ था फिर भी इस फ़िल्म में अपने पहले दिन ऑल इंडिया नेट कलेक्शन हिंदी से २२ करोड़ 50 लाख रूपये का किया.

जो कि पूरी तरह से शानदार ओपनिंग थी अब फ़िल्म रिलीज हुई थी गुरुवार जिसके चलते यहाँ पर फ़िल्म का जो सेकंड डे था वो था शुक्रवार जिसकी वजह से लग रहा था की ये फ़िल्म दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा ड्रॉप दिखाएंगी लेकिन आपको बता दें कलकी फ़िल्म ने सेकंड हिंदी मार्केट में गजब का होल्ड बनाकर रखा क्योंकि फ़िल्म हिंदी को पसंद आ चुकी हैं तो भैया अब तो ये मूवी रुकेगी नहीं और यहाँ पर फ़िल्म का जो सेकंड हिंदी नेट कलेक्शन है ऑल इंडिया में.

कलकी 2898 एडी में सिर्फ एक्टर्स ने कैमियो नहीं किया, असली सरप्राइज़ कुछ और है

वो 21 करोड़ 45 लाख रूपये का हाल पहले दिन की ही तरह दूसरे दिन भी शानदार कमाई की लेकिन अब बात करे कलकी के तीसरे दिन के कलेक्शन के बारे में तो तीसरे दिन है सैटर डे यानी की हाफ डे जिसके चलते ये फ़िल्म अपने तीसरे दिन पहले और दूसरे दिन से भी ज्यादा कमाई हिंदी मार्केट में कर रही है जी हाँ आपको बता दें कि कल की फ़िल्म को तीसरे दिन जो हिंदी मार्केट में मॉर्निंग शोज की ऑक्यूपेंसी मिली वो पहले दिन से बेहतर है.

साथ ही साथ हाफ हॉली डे होने की वजह से आफ्टरनून इवनिंग और नाइट शोज की बुकिंग भी इस फ़िल्म के तीसरे दिन पूरी तरह से शानदार हो चुकी थी तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक कलकी फ़िल्म अपने तीसरे दिन नेट कलेक्शन ऑल इन्डिया में 26 करोड़ 50 लाख रूपये का कर रही है और इसी के साथ कलके का जो तीन दिनों का टोटल हिंदी नेट कलेक्शन है वो 70 करोड़ 45 लाख रूपये का हो रहा है जी हाँ फ़िल्म तीन दिनों में हिंदी से नेट कलेक्शन ही 70 करोड़ 45 लाख रूपये का कर रही है.

जबकि तीन दिनों का जो हिंदी ग्रॉस कलेक्शन है वो हो चुका है 85 करोड़ का अब आपको बता दें कि इस फ़िल्म के जो हिंदी डिस्ट्रीब्यूटर राइट्स है वो भी 85 करोड़ रूपये में बिके थे और जितनी भी फ़िल्म के राइट्स हिंदी के बिके थे उतनी कमाई तो ये फ़िल्म तीन दिनों में ही कर चुकी है और अब कल है संडे तो कल तो ये फ़िल्म हिंदी मार्केट में ऐसी कमाई करेगी जो कि फ़िल्म ने ना तो पहले दिन दूसरे दिन और तीसरे दिन भी नहीं की थी.

कलकी फिल्म पर आया अल्लू अर्जुन का धमाकेदार रिएक्शन

यानी की कल ये फ़िल्म हिंदी मार्केट में रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करने वाली पर अगर बात करें यहाँ पर कलकी के पांचों भाषाओं के टोटल कलेक्शन के बारे में आपको बता दें कि जिस तरह कलकी फ़िल्म को हिंदी मार्केट में पब्लिक का फुल सपोर्ट मिल रहा है और फ़िल्म के कलेक्शन हिंदी में जबरदस्त उसी तरह इस फ़िल्म को साउथ लैंग्वेजेस में भी काफी बढ़िया कलेक्शन मिले हैं सबसे पहली बात तो कि ये फ़िल्म इसकी ओरिजिनल लैंग्वेज की तेलुगु में तेलुगू स्टेटस में काफी शानदार कमाई कर रही है.

वहीं कर्नाटक में भी इस फ़िल्म ने वहाँ की लोकल लैंग्वेज की फ़िल्में यानी की कन्नड़ा फिल्मों के रिकॉर्ड जभी इस साल के सभी तोड़ दिए हैं साथ ही साथ फ़िल्म को तमिलनाडु में भी पहले दिन से बेहतर रिस्पॉन्स दूसरे दिन देखने को मिला और केरला में भी फ़िल्म की कमाई अब धीरे धीरे बढ़ती जा रही है जी हाँ अगर बात करें यहाँ पर साउथ लैंग्वेजेस के अलग अलग स्टेट के टोटल ग्रॉस कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले आपको बताती हूँ साउथ लैंग्वेजेस के दो दिनों के कलेक्शन.

उसके बाद हम तीसरे दिन के कलेक्शन की भी बात करेंगे तो यहाँ पर कल की फ़िल्म ने शुरुआती दो दिनों के अंदर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना यानी की तेलुगू ही स्पीकिंग स्टेट से 127 करोड़ 10 लाख रूपये का ग्रॉस कलेक्शन किया वहीं दो दिनों में फ़िल्म ने कर्नाटक का से कमाई 22 करोड़ 70 लाख रूपये की वहीं तमिलनाडु से दो दिनों में 13 करोड़ 53 लाख रूपये कमाए ताकि केरल में फ़िल्म का कलेक्शन दो दिनों के अंदर सिर्फ 6 करोड़ 32 लाख रूपये का रहा.

टूट गये जवान पठान, केजीएफ़ 2 के रिकॉर्ड, कलकी ने कमाए इतने करोड़

अब बात करें दो दिनों के नॉर्थ इंडिया कलेक्शन के बारे में आपको बताना चाहूंगी नॉर्थ इंडिया यानी की जहा पर ये फ़िल्म हिंदी में रिलीज हुई है लेकिन हिंदी के अलावा कुछ कुछ एरियाज़ में इस फ़िल्म का ओरिजिनल लैंग्वेज यानी की तेलुगू को भी रिलीज किया है इंग्लिश सबटाइटल के साथ में ही और यहाँ पर नोर्थ इंडिया से इस फ़िल्म के हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं के जो कलेक्शन है दो दिनों के अंदर 54 करोड़ 70 लाख रूपये के रहे.

इसी के साथ कलकी फ़िल्म का शुरुआती दो दिनों के अंदर ऑल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन पांचों भाषाओं का 224 करोड़ 35 लाख रूपये का हो चुका है जी हाँ दो दिनों में सिर्फ इंडिया ग्रोस कलेक्शन ध्यान रखिएगा सिर्फ इंडिया ग्रोस कलेक्शन 224 करोड़ 35 लाख रूपये का रहा अगर बात करे तीसरे दिन के कलेक्शन के बारे में तो जिस तरह मैंने आपको बताया की तीसरे दिन सैटरडे होने की वजह से और हाफ हॉली डे होने की वजह से फ़िल्म को हिंदी में उछाल देखने को मिला है.

उसी तरह इस फ़िल्म को तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बाकी साउथ लैंग्वेजेस में भी तीसरे दिन एक अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिली खास बात ये है की ये फ़िल्म तीसरे दिन तेलुगू स्टेट्स में मॉर्निंग वाले शोज में पहले दिन और दूसरे दिन से थोड़ा बेहतर परफॉर्म कर रही है वहीं तमिलनाडु कर्नाटक और केरला में भी फ़िल्म का तीसरे दिन की जो ऑक्यूपेंसी है वो दूसरे दिन से काफी ज्यादा बेहतर है उसके मुताबिक यहाँ पर कल की फ़िल्म आपने तीसरे दिन ऑल इंडिया कलेक्शन 110 करोड़ का कर रही है.

Kalki 2898 AD Review: अमिताभ बच्चन ने 81 में रचा इतिहास..इंडियन सिनेमा के बढ़त कदम..देख डालिए

जी हाँ तीसरे दिन ये फ़िल्म सिर्फ इंडिया से ही 110 करोड़ रूपये की कमाई कर रही है इसी के साथ शुरुआती तीन दिनों के अंदर कलकी फ़िल्म का जो ऑल इंडिया ग्रोस कलेक्शन है पांचों भाषाओं का वो 334 करोड़ 35 लाख रूपये का हो चुका है वहीं अगर बात करें इस फ़िल्म की ओवरसीज़ कलेक्शन की तो आपको जानकर हैरानी होगी की कलकी फ़िल्म ने ओवरसीज़ मार्केट में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया जी हाँ आपको बता दें कि कल के फ़िल्म अभी तक ओवरसीज मार्केट यानी की विदेशों से 118 करोड़ रूपये कमा चुकी है.

और इसी के साथ कल की का तीन दिनों का जो वर्ल्डवाइड है वो 452 करोड़ रूपये हो रहा है जी हाँ 452 करोड़ की कमाई सिर्फ तीन दिनों में ये फ़िल्म दुनियाभर से कर रही है तो फ़िल्म ने तीन दिनों में तो दुनिया भर से 450 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई कर डाली है और आप कल है संडे तो कल ही है फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर जो कमाई करेगी ना वो पूरी तरह से तूफानी होगी यानी कि सब कुछ अगर सही रहा तो यहाँ पर कलकी फ़िल्म कल तक यानी की चार दिनों में वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन लगभग 600 करोड़ का कर जाएगी.

तो फ़िल्म का बजट 650 करोड़ रूपये और ऐसा लग रहा है कि फ़िल्म चार दिनों में ही दुनिया भर से 600 करोड़ की कमाई कर लेगी अब देखना ये है की ये फ़िल्म मंडे से बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है क्योंकि मंडे से सब हॉलिडे खत्म हो जाएंगे वर्किंग डेज़ शुरू हो जाएंगे और अगर इस फ़िल्म ने मंडे अच्छा होल्ड बना के रखा तो ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फ़िल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और 1500 करोड़ की रेंज में जाएगा.

कलकी मूवी पर आया शाहरुख खान का रिएक्शन, सिनेमा हॉल के बाहर फैन्स की सुनामी

लेकिन अगर मंडे फ़िल्म के कलेक्शन ज्यादा ड्रॉप हुए तो फिर भी कन्फर्म है कि इस फ़िल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किसी भी हालत में 1000 करोड़ रुपये हो क्या रहेगा बाकी आपको क्या लगता है कलकी फ़िल्म का वर्ल्डवाइड फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहेगा 1000 करोड़ 1300 करोड़ या 2000 करोड़ रुपए अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Comment