अभी अभी मैंने कलकी 2898 एडी फिल्म देखा वैसे तो इस फ़िल्म के हीरो प्रभास हैं लेकिन बाजी मार ले गए अमिताभ बच्चन जब मैं सिनेमाहॉल से निकली तो मुझे ऐसा लगा तो ये फ़िल्म प्रभास की कम अमिताभ बच्चन की ज्यादा है 81 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन ने इस फ़िल्म में क्या काम किया है उनको देखने के बाद मुझे ऐसा लगा की अश्वत्थामा का रोल उनसे बढ़िया कोई कर ही नहीं सकता वहीं प्रभास ने भी काफी अच्छा ऐक्शन किया है उनकी फिटनेस आपको इस फ़िल्म में प्रभावित करती है.
Kalki 2898AD Box Office Collection 2nd Day
और इस फ़िल्म में उनको देखने के बाद आपको लगता है की बाहुबली की वापसी हो गई है वहीं दीपिका पादुकोण ने भी बहुत बढ़िया काम किया है और कमल हासन भी आपको इस फ़िल्म में बहुत प्रभावित करते हैं हम ऐसा सोचते हैं कि वो जो हमारी इंडियन फ़िल्में हैं वो एक लेवल तक ही रह जाती है हॉलीवुड का मुकाबला नहीं करतीं लेकिन ये फ़िल्म जो है एक हॉलीवुड के फ़िल्म की तरह है एक अलग दुनिया में आपको यह फ़िल्म ले जाती है आइये अब आपको फ़िल्म के बारे में कुछ और जानकारी देते हैं.
साइंस फिक्शन माइक को ड्रामा है कलकी 2898 एडी इस फ़िल्म का ड्यूरेशन है 3 घंटे की ये फ़िल्म है बड़ी सी फ़िल्म है ये वही आपको बता दें कि कलकी 2898 एडी का बजट है 600 करोड़ भारत की सबसे महंगी फ़िल्म बताई जा रही है फ़िल्म की इंडिया में ओपनिंग बताई जा रही है 140 करोड़ हो सकती है और ऐडवान्स बुकिंग के मामले में इस फ़िल्म ने कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए ज़ाहिर है इस फ़िल्म में प्रभास है दीपिका पादुकोण हैं अमिताभ बच्चन है इस फ़िल्म को साउथ के साथ साथ हिंदी में भी बहुत हाइप मिल रही है.
Kalki 2898 Ad Vs KGF 2 Vs RRR Box Office Collection Day 1
वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये कहा जा रहा है ये फ़िल्म 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है और ये शाहरुख खान की फ़िल्म जवान को भी पीछे छोड़ सकती हैं पहले पांच दिनों में ये फ़िल्म 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है ऐसी उम्मीद लगाई जा रही हैं कलकी का सबसे ज्यादा क्रेज आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में है वहीं तमिलनाडु में भी प्रभास काफी पॉपुलर हैं कलकी 2898 एडी 2024 की सबसे बड़ी फ़िल्म हो सकती है.
और इसकी वजह यह है कि हिंदी बेल्ट में भी इस फ़िल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है माना जा रहा है कि इस फ़िल्म की ओपनिंग 25 से 40 करोड़ के बीच हिंदी में हो सकती है नाग आश्विन साउथ के बहुत बड़े फिल्म मेकर हैं और उन्होंने इस फ़िल्म में साबित कर दिया है की वो जब कोई पीरियड फ़िल्म बना रहे हैं तो वाकई में वो बहुत मंझे हुए खिलाड़ी हैं इसमें उनको इस फ़िल्म में जिस तरह से महाभारत के सीन्स दिखाए गए हैं मुझे ऐसा लगता है की उनको महाभारत बनानी चाहिए.
जो फ़िल्म की शुरुआत होती है महाभारत से होती है और अश्वत्थामा को श्रीकृष्ण श्राप देते हैं कि तुम अमर हो तुम कभी मरोगे और वो बूढ़े होते चले जाते हैं लेकिन तुमको मैं एक प्रायश्चित का मौका देता हूँ आज से सालों बाद जब कलकी का जन्म होने वाला होगा तो जो असुरी शक्तियां हैं वो उनके जन्म को रोकना चाहेंगी और तुम्हें उनकी रक्षा करनी है और उनको दुनिया में लाना है तो इसी इंतजार में अश्वत्थामा सालों से जीवित हैं.
Kalki Box Office Collection Day 1
धरती पर घूम रहे हैं ये इस फ़िल्म में दिखाया गया हमारी जो पौराणिक गाथाएं है उसमें भी ये बात है की अश्वत्थामा को अमरता का वरदान मिल गया था और वो जो है अभी भी जीवित है इसी कहानी को दिखाया गया है और अगर आपको पौराणिक कथाओं में इंटरेस्ट है आपको वर वाली फ़िल्में पसंद है आपको बढ़िया वीएफएक्स देखना है तो आप इस फ़िल्म को देख सकते हैं वाकई में बहुत कमाल की फ़िल्म है मतलब अभी मुझे मेरे दिमाग में फ़िल्म के सीन्स जो है वो बहुत चल रहे हैं.
फर्स्ट हाफ तो बस इन्ट्रोडक्शन में और फ़िल्म का बिल्डअप करने में चला गया है लेकिन सेकंड हाफ में जो है फ़िल्म क्या होती है जब कमल हासन पूरे फूल्स में आते हैं और वो छिड़ता है और उसके बाद जब अश्वथामा ओर भैरव मिलकर दीपिका पादुकोण को बचाते हैं तो वो मिशन जो है देखने में मज़ा आता है शुरू में तो जो है प्रभास का ये रोल है की वो थोड़े मसखरे टाइप के है डाइलॉग मार रहे हैं खूब ऐक्शन कर रहे हैं तो प्रभास को लोगों ने बाहुबली में थोड़ा सिरियस रोल में देखा था.
लेकिन प्रभास की जो फैन्स हैं उनको उनके जो डायलॉग है वो थोड़े बहुत जंच नहीं रहे हैं लग नही रहा है कि प्रभास पर सूट नहीं कर रहा है क्योंकि प्रभास की जो आखिरी फिल्म थी सलार जिसमें वो बोलते कम थे हाथ ज्यादा चलाते हैं उनका ये अवतार उनके फैन्स को ज्यादा पसंद आता है लेकिन इस फ़िल्म में वो बहुत बोल रहे हैं ऐक्शन कर रहे हैं बोले जा रहे हैं तो कभी कभी थोड़ा सा वो लोग ज्यादा लगता है लेकिन फिर भी प्रभास जो है अपनी पिछली फिल्मों के मुकाबले इस फ़िल्म में आपको बहुत बेहतर लगेंगे.
लाहौर 1947 सॉन्ग अपडेट, सनी देओल, प्रीति जिंटा | Lahore 1947 Song Update
और आप ये कह सकते हैं कि बाहुबली के बाद उनका शानदार कमबैक हुआ है सिनेमाघर में अच्छी खासी भीड़ भी देखा जाए तो साउथ की जो फ़िल्में होती है उसको लेकर इतना क्रेज नहीं होता जैसे बाहुबली 3 अभी आ जाये तो सिनेमाघरों में दर्शक भर जाएंगे पुष्पा 2 आ जाये जो हिंदी में बहुत सुपरहिट हुई है लेकिन अभी कलकी लेकर इतना बस जो हैं साउथ में बहुत है वहाँ सिनेमाघर सुबह 4:00 बजे से खुल गए थे और लोग लाइन लगाकर पिक्चर देख रहे हैं और प्रभास के बड़े बड़े कटआउट पे दूध चढ़ाएं जा रहे हैं.
वहाँ जबरदस्त का क्रेज है इधर भी जो है एक तो थर्स डे का दिन है ऑफिस लोगों के खुले रहते हैं आमतौर पर लोग फ्राइडे सैटरडे संडे जो है नॉर्थ में ज्यादा फ़िल्में देखते हैं वो भीड़ थी लेकिन उतनी नहीं थी लेकिन फिर भी जब आप हॉल से बाहर आते हैं तो आपको लगता है क्या फ़िल्म बनाई है इंडिया में ऐसी फ़िल्में बननी चाहिए क्योंकि आम तौर पर हमारा एक परसेप्शन है लव स्टोरी होती है चार पांच गाने होते है मम्मी पापा का विरोध होता है और वही कहानी खत्म.
इसका लेवल बहुत हाई है बहुत शानदार तरीके से जो है महाभारत के सीन्स दिखाए गए हैं वहीं आपको एक काशी शहर दिखाई गयी हैं बिल्कुल अलग दुनिया है और ये सब जो ग्राफिक्स है सीजी है ये सब बहुत कमाल के हैं और उसको देख करके मज़ा आता है नाग अशविन का डायरेक्शन बहुत कमाल का है वो एक बहुत उन्होंने एक सधी हुई फ़िल्म बनाई है सेकंड हाफ में जो उनका डायरेक्शन दिखा है जो ऐक्शन है जो फ़िल्म रफ्तार पकड़ती है.
कलकी मूवी पर आया शाहरुख खान का रिएक्शन, सिनेमा हॉल के बाहर फैन्स की सुनामी
जब आपको लगता है की मेरा जो है पैसा पूरा यहाँ पे वसूल हो गया तो आइये आपको बताते हैं थोड़ी सी कहानी बता देते है कहानी शुरू होती है 6000 साल बाद दुनिया में जो है बिलकुल अलग तरह की दुनिया एक बन गयी है काशी में जो है कहानी शुरू होती है और वहाँ एक कॉम्प्लेक्स नाम की एक एम्पायर है और उसका सुप्रीम जो है वो कमल हासन हैं उनका नाम फ़िल्म में दिखाया गया है यास्किन और जो बहुत सारी वो लड़कियों के कोख मेंएक्सपेरिमेंट करते हैं और फिर एक्सपेरिमेंट जो है सफल होता है.
और वो है दीपिका पादुकोण जिनका नाम सुमति है और फिर दीपिका पादुकोण वहाँ से भाग निकलती है और अश्वथामा उनको मिलते है अश्वथामा को ये एहसास होता है की कलकी आने वाले है दुनिया में उसके बाद वो उनको बचाने के लिए निकल पड़ते हैं शुरू में तो भैरवा प्रभास और अश्वथामा के बीच बहुत युद्ध होता है लेकिन बाद में जब प्रभास को सच्चाई पता चलती है तब वो अश्वत्थामा के साथ और सुमति के साथ हो जाते हैं और फिर उनको बचाने की जंग शुरू होती है.
बड़ा अपडेट! प्रभास स्टारर कलकी 2898 एडी का सीक्वल और तीसरा पार्ट भी आएगा
तो क्या अश्वत्थामा और भैरव मिलकर कलकी को बचा पाते हैं क्या उनको दुनिया में ला पाते हैं यही एक कहानी है और बहुत बढ़िया फ़िल्म है मेरी तरफ से इस फ़िल्म को है चार स्टार एक अलग तरह की दुनिया में जाने के लिए अगर आप तैयार हैं तो आपसे इस फ़िल्म को इस वीकेंड देख लीजिये और बहुत बढ़िया फ़िल्म है अगर आपने फ़िल्म देख लिया तो आपको फ़िल्म कैसी लगी हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.