कलकी 2898 एडी vs आरआरआर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन का कितना रहा | Kalki 2898 Ad Vs RRR Box Office Collection Day 3

फिलहाल तो प्रभास की फ़िल्म कलकी ने सारे सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है और चारों तरफ ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई कर रही है नॉर्थ इंडिया से लेकर साउथ इंडिया तक और यूके से लेकर यूएसए तक फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर वो तबाही मचा रही है वो तूफ़ान मचा रही है जो आने वाले टाइम में हमेशा याद रखा जाएगा लेकिन फिलहाल कलकी फ़िल्म को सिनेमाघरों में तीसरा दिन चल रहा है यानी की ये फ़िल्म सिनेमाघरों में 2 दिन कंप्लीट कर चुकी है.

सोनाक्षी सिन्हा ने शत्रुघ्न सिन्हा की 200 करोड़ की संपत्ति छीन ली

और आज फ़िल्म का तीसरा दिन है और आज अपने तीसरे दिन भी ये फ़िल्म पूरी दुनिया के अंदर हाउसफुल नजर आ रही है तो फिलहाल मैं आपसे बात करने वाली हूँ साल 2022 में रिलीज हुई एसएस राजमौली की फ़िल्म ट्रिपल आर के बारे में जिसने सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं की थी बल्कि इतिहास बनाया था बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करके कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे और मैं आपसे बात करने वाला हूँ.

Kalki 2898 Ad Box Office Collection Day 3

की ट्रिपल आर अपने पहले तीन दिनों में इंडिया के अंदर और पूरे वर्ल्ड के अंदर टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही थी और वहीं फ़िल्म कलकी अपने पहले तीन दिनों में इंडिया के अंदर और पूरे वर्ल्ड के अंदर टोटल कितनी कमाई कर रही है कौन सी फ़िल्म आगे चल रही है किसने मारी है बाजी तो सबसे पहले बात करेंगे यहाँ पर ट्रिपल आर की तो ट्रिपल आर की मैं जितनी तारीफ करूँ कम है एसएस राजमौली सर का जो डायरेक्शन था वो इतना कमाल का था.

Kalki 2898 Ad Vs RRR Box Office Collection Day 3
Kalki 2898 Ad Vs RRR Box Office Collection Day 3

जी हाँ ट्रिपल आर फ़िल्म वाकई एक जबरदस्त फ़िल्म थी जूनियर एनटीआर, राम चरण हर किसी का रोल इतना जबरदस्त था कि शानदार देखते ही मज़ा आ जाता है अजय देवगन आलिया भट्ट भी इस फ़िल्म में थे और आपको बताता चलूं मैं कि ट्रिपल आर फ़िल्म एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी थी जिसका बजट था लगभग 400 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का और ट्रिपल आर फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी तो अपने पहले ही दिन से इस फ़िल्म ने खूब धमाल मचाया था.

और पहले दिन का जो रिकॉर्ड है ट्रिपल आर के नाम वो अभी भी ट्रिपल आर के नाम ही है फ़िल्म ने इंडिया के अंदर जो फर्स्ट डे पर टोटल कलेक्शन किया था तमिल तेलुगु हिंदी कन्नड़ मलयालम सभी भाषाओं में वो किया था लगभग 130 करोड़ रूपये का वहीं फ़िल्म का वर्ल्डवाइड जो ग्रॉस कलेक्शन हुआ था वो 223 करोड़ रूपये का हुआ था तो फर्स्ट डे पर किसी भी इंडियन फ़िल्म का ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड है अपने फर्स्ट डे का यानी की ओपनिंग डे का 223 करोड़ रूपये का.

मुश्किल में राजपाल यादव! कोर्ट ने कल तक 14 करोड़ जुर्माना वसूलने का आदेश दिया, जबकि उसे जेल भेज दिया जाएगा

हालांकि जो कलकी फ़िल्म की ओपनिंग है वो तीसरे नंबर पर आई है क्योंकि कलकी फ़िल्म ने 191 करोड़ 50 लाख रूपये की ओपनिंग की थी तो यहाँ पे के दूसरे दिन की कलेक्शन की अगर हम बात करें तो दूसरे दिन का जो कलेक्शन था इंडिया के अंदर वो था 86 करोड़ 70 लाख रूपये उसके बाद तीसरे दिन संडे को फ़िल्म ने कमाए थे 100 करोड़ 30 लाख रूपये तो इस तरह से ट्रिपल आर फ़िल्म ने अपने पहले तीन दिनों में फ्राइडे सैटरडे और संडे यानी की तीन दिनों के वीकेंड पर 317 करोड़ नेट इंडिया से कमा लिए थे सभी भाषाओं में.

वहीं फिल्म का जो ग्रॉस कलेक्शन हुआ था वो 380 करोड़ रूपये का हुआ था तीन दिनों में ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमाए थे 122 करोड़ रूपये और कुल मिलाकर फ़िल्म की जो पूरे वर्ल्ड में टोटल कमाई रही थी ट्रिपल आर की पहले तीन दिनों में वो थी 502 करोड़ जी हाँ 502 करोड़ ये अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड था कोई छोटा मोटा नहीं था लेकिन आइये अब बात करते हैं कलकी फ़िल्म की तो कलकी फ़िल्म भी कहाँ पीछे रहने वाली हैं ये फ़िल्म भी बॉक्स ऑफिस पर खूब तबाही मचा रही है.

कलकी फ़िल्म जो कि एक तेलुगू लैंग्वेज की मूवी है जिसको पूरे इंडिया में लगभग पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है तमिल तेलुगु हिंदी कन्नड़ और मलयालम में ये फ़िल्म रिलीज हुई है और इसके अलावा ये एक एपिक साइंस फ्रिक्शन डेस्टोपियन ऐक्शन फ़िल्म थी जिसका बजट था लगभग 600 करोड़ रूपये का और फ़िल्म में हमें प्रभास, दिशा पटानी, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन साहब, कमल हसन साहब अहम किरदारों में नजर आए और वहीं अगर मैं फ़िल्म के डायरेक्टर की बात करूँ.

बैड न्यूज़ ट्रेलर रिव्यु, विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी, एमी विर्क | Bad Newz Trailer Review

तो नाग अश्विन ने फ़िल्म को डायरेक्ट किया था और फ़िल्म को प्रोड्यूस किया था सी अश्विनी दत्त ने लेकिन तारीफ करूँगी मैं कलकी फ़िल्म जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म कर रहे हैं क्योंकि कलकी फ़िल्म को खूब तारीफें मिली थीं अपने पहले ही दिन से ये फ़िल्म पूरी दुनिया के अंदर हाउसफुल चल रही है दूसरे दिन के कलेक्शन में भी कोई गिरावट हमें देखने को नहीं मिली और आज एक बार फिर से तीसरे दिन ये फ़िल्म धमाल मचा रही हैं.

तो पहले दिन की जो कमाई थी कलकी फ़िल्म की वो थी पूरे इंडिया के अंदर 98 करोड़ रूपये, वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन था वो था 191 करोड़ 50 लाख रूपये दूसरे दिन फ्राइडे को फ़िल्म ने कमाए पूरे इंडिया से 65 करोड़ रूपये तो फ़िल्म अपने पहले दो दिनों में 163 करोड़ रूपये इंडिया से नेटकर चुकी थी फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन था वो 293 करोड़ रूपये था लेकिन बात आती है अब तीसरे दिन की.

तो आज ये फ़िल्म सैटरडे को वैसे इंडिया और साउथ अफ्रीका का आज फाइनल मैच है तो मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं कलेक्शन में थोड़ी बहुत गिरावट तो हमें देखने को मिलेंगी लेकिन फिर भी मैं कहूंगी की आज अपने तीसरे दिन ये फ़िल्म 70 करोड़ रूपये तो करेगी ही करेगी तो पहले तीन दिनों में फ़िल्म कल की 230 करोड़ रूपये इंडिया से नेट कर रही है वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन है वो लगभग 400 करोड़ रूपये हो रहा है तो यहाँ पे अगर देखा जाए ट्रिपल आर और कलकी में तो अभी तो मीलों आगे चल रही है.

कलकी फिल्म देखने के बाद सनी देओल का आया जबरदस्त रिएक्शन

लेकिन अभी देखने वाली बात नहीं होगी की कलकी आने वाले टाइम में कितना और कलेक्शन में इजाफा करती है और क्या ट्रिपल आर के रिकॉर्ड को ये धाराशाही करती है या नहीं जो लाइफटाइम का 1200, 1250 करोड़ रूपये का रिकॉर्ड है ट्रिपल आर के नाम उसको देखना है की वो आखिरकार टूटेगा या नहीं लेकिन आपको क्या लगता है आपकी क्या राय है की क्या कलकी ट्रिपल आर के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Comment