Kalki 2898AD Box Office Collection Day 9: कलकी अपने 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर लाई भूचाल, करी बंपर कमाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास के कलकी ने दूसरे हफ्ते में कदम रख दिया और इस हफ्ते बॉलीवुड की और साउथ के नई नई फ़िल्में आ चुकी है फिर भी इस वक्त ऑडिएंस की पहली पसंद कलकी मूवी बनी हुई है और ये फ़िल्म दूसरे हफ्ते में भी दुनियाभर में करती जा रही है ताबड़तोड़ कमाई तो आज हम आपको बताएंगे कलकी फ़िल्म के नौ दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में और जानेंगे फ़िल्म ने पांचों भाषाओं से कितने कितने करोड़ की दुनिया भर में टोटल कमाई की.

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 6

तो नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म कलकी जिस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे है डार्लिंग प्रभास और उनके साथ नजर आ रहे हैं बॉलीवुड के शहंशाह श्री अमिताभ बच्चन सर कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी बताना चाहूंगी इस फ़िल्म को हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांच भाषाओं में दुनिया भर के अंदर 10,000 स्क्रीन पर पहले हफ्ते में रिलीज किया था लेकिन अब फ़िल्म का दूसरा हफ़्ता शुरू हो चुका है और दूसरे हफ्ते में कई सारी नई फ़िल्में आ चुकी है.

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 7: कलकी ने पहले हफ्ते में दुनियाभर में 700 करोड़ का आकड़ा किया पार

जिसकी वजह से इस फ़िल्म की स्क्रीन दूसरे हफ्ते में थोड़ी कम हो चुकी है लेकिन फ़िल्म के जो कलेक्शन की रफ्तार है वो अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और ये फ़िल्म दूसरे हफ्ते में भी इस हफ़्ते रिलीज हुई नई फिल्मों से कहीं ज्यादा कलेक्शन करती जा रही है जी हाँ आपको बता दें कि इस हफ्ते बॉलीवुड की भी एक बड़ी फ़िल्म रिलीज हुई है साथ ही साथ तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ यानी की साउथ लैंग्वेजेस में भी इस हफ्ते कई नई फ़िल्में आ चुकी है.

Kalki 2898AD Box Office Collection Day 9
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 9

फिर भी ऑडियंस की पहली पसंद कलकी बनी हुई है और ये फ़िल्म सिनेमाघरों को अभी भी हाउसफुल करती जा रही है और ऐसा लग रहा है की अभी तो ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर है कम से कम दो तीन हफ्ते और चलेंगी और इस फ़िल्म का फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस फ़िल्म का जितना बजट है उससे दुगना हो जाएगा जी हाँ सबसे पहले आपको ये बता दें इस फ़िल्म का बजट 650 करोड़ रूपये है लेकिन फ़िल्म का जितना बजट है ना उससे कहीं ज्यादा कमाई ये फ़िल्म ऑलरेडी कर चुकी है.

गायिका एडेल, लाना डेल और ड्रेक ने अनंत अंबानी-राधिका विवाह समारोह में परफोर्मेंस दी

अगर बात करें यहाँ पर कल की फ़िल्म के टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले तो उस तो आपको बता देते हैं इस फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन उसके बाद जानेनेगे इस फिल्म के पांचों भाषाओं के टोटल कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि कलकी फ़िल्म ने शुरुआती सात दिनों में ही हिंदी नेट कलेक्शन 153 करोड़ 15 लाख रूपये का किया था और ये फ़िल्म हिंदी मार्केट में 150 करोड़ का आंकड़ा सात दिनों में पार कर चुकी थी.

वही आठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा होल्ड बनाकर रखा और फ़िल्म का आठवें दिन का हिंदी नेट कलेक्शन 11 करोड़ 85 लाख रूपये का रहा बात करें इस फ़िल्म की आज यानी की 9वें दिन की तो आपको बता दें कि इस हफ्ते बॉलीवुड की किल फ़िल्म रिलीज हुई इस फ़िल्म के चलते यहाँ पर कलकी फ़िल्म के हिंदी मार्केट की 1000 स्क्रीन्स उस फ़िल्म के पास चली गई लेकिन फिर भी इस फ़िल्म को अपने 9वें दिन पर ऑफिस शानदार ऑक्यूपेंसी मिली.

Kalki 2898 Ad box office collection day 8: सिर्फ 8 दिन में 783 करोड़, कलकी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

और कलकी फ़िल्म अपने 9वें दिन सिर्फ हिंदी नेट कलेक्शन ही लगभग 10 करोड़ रूपये की रेंज में कर रही है इसी के साथ कलकी का शुरुआती नौ दिनों में ही एक्शन ऑल इंडिया में 175 करोड़ रूपये का हो रहा है जबकि हिंदी ग्रॉस कलेक्शन नौ दिनों में लगभग 208 करोड़ रूपये का हो रहा है जी हाँ आपको बता दें कि फ़िल्म नौ दिनों के अंदर हिंदी मार्केट में ही 200 करोड़ रूपये से ज़्यादा का ग्रॉस कलेक्शन करके हिंदी में सुपर डुपर हिट हो चुकी है.

लेकिन अब अगर बात करें इस फ़िल्म के पांचों भाषाओं के टोटल कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि कलकी फ़िल्म ने शुरुआती छे दिनों के अंदर ही दुनिया भर में 700 करोड़ रूपये की शानदार कमाई कर ली थी वहीं इस फिल्म ने अपने सातवें दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 38 करोड़ का किया तो आठवें दिन इस फ़िल्म की कमाई 46 करोड़ रूपये दुनिया भर से आई थी अब बात करें 9वें डे के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की.

तो जैसे की मैंने आपको शुरू में बताया कि आज से बहुत सारी नई नई फ़िल्में आ चुकी है जिसके चलते कलकी की स्क्रीन को कम कर दिया गया और नई फिल्मों को दे दिया गया है फिर भी ये फ़िल्म अपने 9वें दुनिया भर से लगभग 35 करोड़ रूपये कमा रही है और इससे के साथ कलकी मूवी का शुरुआती नौ दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो रहा है 819 करोड़ रूपये.

अंबानी ने 50 गरीब लड़कियों की करवाई शादी, कपल्स पर लुटाया-सोना चांदी..एक साल तक का खर्च दिया

जी हाँ फ़िल्म नौ दिनों के अंदर ही दुनिया भर में 819 करोड़ की शानदार कमाई कर चुकी है अब कल हैं सैटरडे और परसों है सन्डे यानी कि आने वाले दो दिनों में इस फ़िल्म के कलेक्शन में एक बड़ा उछाल देखने को मिलेगा और हो सकता है कि ये फ़िल्म आने वाले तीन चार दिनों में ही दुनिया भर के अंदर 1000 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर देगी लेकिन मैं पहले से कहती आ रही हूँ.

की ये फ़िल्म 1000 करोड़ रुपये नहीं रुकेगी इसके आगे इस फ़िल्म का कलेक्शन और भी जायेगा वैसे आपको क्या लगता है कलकी फ़िल्म का फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहेगा अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Comment