NearResult

सिंघम अगेन vs भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन | Singham Again Vs Bhool Bhulaiya 3 Box Office Collection Day 6

जैसा कि आप सभी जानते होंगे बीते शुक्रवार 1 नवंबर को दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी कार्तिक आर्यन की फ़िल्म भूल भुलैया 3 जिसने सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है और उसके सामने थी बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फ़िल्म सिंघम अगेन और सिंघम अगेन कमाई करने के मामले में कहाँ पीछे रहने वाली है अजय देवगन के करियर की ये फ़िल्म सबसे बड़ी बनने वाली है.

सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन | Singham Again Box Office Collection Day 6

तो आज हम बात करेंगे इन दोनों ही फिल्मों के पांच दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में साथ ही साथ जानेगे कि ये दोनों फ़िल्में आज अपने छठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन कर रही है तो सबसे पहले बात कर लेते हैं कार्तिक आर्यन की हॉरर ड्रामा फ़िल्म भूलभुलैया 3 के बारे में जिस फ़िल्म का क्रेज बहुत ज्यादा था और रिलीज होने से पहले ही इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस स्टेज पर अभी तक जो परफॉर्म दिखाया है वो वाकई काबिले तारीफ है.

भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन | Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 4

ये एक हिंदी लैंग्वेज की कॉमेडी हॉरर फ़िल्म थी जो कि अनीस बज़मी के डायरेक्शन बनी थी जिसको प्रोड्यूस किया था भूषण कुमार कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी ने फ़िल्म में हमें कार्तिक आर्यन विद्या बालन माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं और फ़िल्म का जो बजट है वो लगभग 150 करोड़ रूपये के आसपास का है लेकिन बात करे भूलभुलैया 3 फ़िल्म के अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फ़िल्म का जो फिल्म का जो फर्स्ट डे रहा था फ्राइडे.

Singham Again Vs Bhool Bhulaiya 3 Box Office Collection Day 6
Singham Again Vs Bhool Bhulaiya 3 Box Office Collection Day 6

वो 36 करोड़ 60 लाख रूपये का रहा था वहीं फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड में 55 करोड़ 70 लाख रूपये कमाए थे उसके बाद दूसरा दिन सैटर डे का फ़िल्म कर रहा था 38 करोड़ 40 लाख रूपये का तीसरे दिन संडे को फ़िल्म ने कमाए थे 35 करोड़ 20 लाख रूपये चौथा दिन रहा फ़िल्म का 17 करोड़ 80 लाख रूपये का और कल पांचवें दिन ट्यूसडे को फ़िल्म ने कमाए 14 करोड़ रूपये तो अपने पहले पांच दिनों में फ़िल्म भूलभुलैया थ्री 142 करोड़ रूपये इंडिया से नेट कर चुकी है.

वहीं फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन है वो 170 करोड़ रूपये हो चुका है ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमा लिया है 46 करोड़ रूपये और कुल मिलाकर पूरे वर्ल्ड में ये फ़िल्म 216 करोड़ रूपये कर चुकी है और ऑफिशियली ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट चुकी है लेकिन अभी ये फ़िल्म कहाँ रुकने वाली है अभी तो ये फ़िल्म बहुत आगे जाएगी बात करे छठवें दिन यानी की आज की तो आज भी कम से कम ये फ़िल्म 12 करोड़ रूपये करेगी.

कंगुआ एडवांस बुकिंग कलेक्शन, सूर्या, बॉबी देओल | Kanguva Advance Booking Collection

और फ़िल्म की जो छह दिनों की टोटल कमाई है वो 154 करोड़ रूपये इंडिया से हो जाएगी तो वहीं फ़िल्म कम से कम 236 करोड़ रूपये कर रही है जो कि काबिलेतारीफ है अब इसके अलावा अगर हम बात करें बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फ़िल्म सिंघम अगेन की तो मैंने आपसे पहले ही कहा था कि सिंघम अगेन अजय देवगन के कैरिअर की वो फ़िल्म है जो सबसे बड़ी बनने वाली है.

अजय देवगन के करियर का फ़िल्म का जो फर्स्ट डे रहा है वो सबसे बड़ा रहा फिर उसके बाद फ़िल्म का जो वीकेंड रहा वो भी सबसे बड़ा रहा और अभी तक अपने वर्किंग डेज़ पर जिस तरह से ये फ़िल्म कमाई कर रही है वो भी शानदार है और काबिलेतारीफ है आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताती चलूं कि ये फ़िल्म रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी थी जो कि एक हिंदी लैंग्वेज की बड़ी ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म थी.

जिसमें एक बड़ी स्टार कास्ट हमें देखने को मिली थी और फ़िल्म का बजट लगभग 350 करोड़ रूपये से ज्यादा का था लेकिन फ़िल्म सिंघम अगेन का जो फर्स्ट डे रहा था वो 43 करोड़ 70 लाख रूपये का रहा था और फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड में 64 करोड़ 22 लाख रूपये की कमाई की थी इसके अलावा फ़िल्म का दूसरा दिन सैटरडे का 44 करोड़ 50 लाख रूपये का था तीसरे दिन संडे को फ़िल्म ने कमाए थे 36 करोड़ 80 लाख रूपये.

भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन | Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 6

चौथे दिन फ़िल्म ने कमाए थे 19 करोड़ 20 लाख रूपये और पांचवा दिन जो था कल ट्यूसडे का वो रहा फ़िल्म का 14 करोड़ 40 लाख रूपये तो अपने पहले पांच दिनों में फ़िल्म सिंघम अगेन 158 करोड़ 60 लाख रूपये इंडिया से नेटकर चुकी है जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन है वो 190 करोड़ रूपये हो चुका है ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमा लिए है 47 करोड़ रूपये और कुल मिलाकर पूरे वर्ल्ड में ये फ़िल्म 237 करोड़ रूपये कर चुकी है अपने पहले पांच दिनों में आज फ़िल्म का छठवां दिन है.

तो कम से कम 12 करोड़ में ये फ़िल्म आज भी करेगी और फ़िल्म की छह दिनों की जो टोटल कमाई है वो 171 करोड़ इंडिया से नेट हो जाएगी तो वही फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में कम से कम 255 करोड़ रूपये कर रही है हालांकि फिलहाल ये फ़िल्म भूलभुलैया 3 से आगे चल रही है और सिंघम अगेन भी बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से सुपरहिट होती हुई हमें नजर आ रही है वैसे आप इस फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.

Leave a Comment