NearResult

कार्तिक आर्यन की भूलभुलैया 3 पर अजय देवगन की सिंघम अगेन से क्लैश का खास असर नहीं दिख रहा

कार्तिक आर्यन की भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है 35 करोड़ 50 लाख रूपये की ओपनिंग लेने वाली फ़िल्म ने दूसरे दिन पहले दिन से भी ज्यादा कलेक्शन किया भूलभुलैया 3 का क्लैश अजय देवगन की बिग बजट और मल्टीस्टारर फ़िल्म सिंघम अगेन से हुआ था मगर इस क्लैश का कुछ खास असर भूलभुलैया 3 की कमाई पर होता नहीं दिख रहा है ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक भूलभुलैया 3 ने पहले दिन 35 करोड़ 50 लाख रूपये और दूसरे दिन 36 करोड़ 50 लाख रूपये कमाए हैं.

भूलभुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन | Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 4

जिससे फ़िल्म का टोटल कलेक्शन 72 करोड़ के आसपास पहुँच गया है सिर्फ यही नहीं इस खबर के लिखे किए जाने तक तीसरे दिन 3 करोड़ 68 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है जिससे फ़िल्म अब तक कुल 75 करोड़ 68 लाख रूपये कमा चुकी है रिपोर्ट्स हैं कि फ़िल्म अगर इसी स्पीड से चलती रही तो 10 दिनों में कार्तिक आर्यन के करियर की ये सबसे बड़ी फ़िल्म बन सकती है वैसे विद्या बालन और माधुरी दीक्षित को इस फ़िल्म में ठीकठाक रिव्युस मिल रहे हैं तो उम्मीद है कि फ़िल्म ऐसे ही बढ़िया कमाई करती रहेंगी.

सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन | Singham Again Box Office Collection Day 4

मगर असली परीक्षा तो सोमवार को होगी देखना होगा कि वर्किंग डेज़ में कैसा परफॉर्म करती हैं भूलभुलैया 2 के बाद भूलभुलैया 3 कार्तिक की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फ़िल्म बन गई है इसका क्रेडिट डायरेक्टर अनीस बज्मी को भी जाता है जिनके डायरेक्शन का एक अपना ही अलग स्टाइल है जो कॉमेडी और टाइमिंह की अच्छी समझ रखते हैं फ़िल्म में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की कॉम्बो को देखने के लिए भी जनता थिएटर में पहुँच रही है.

There is not much impact of the clash with Ajay Devgan's Singham Again on Kartik Aryan's Bhool Bhulaiyaa 3
There is not much impact of the clash with Ajay Devgan’s Singham Again on Kartik Aryan’s Bhool Bhulaiyaa 3

भूलभुलैया 3 और सिंघम अगेन दोनों की ही रिलीज डेट से पहले मेकर्स के दिमाग में ये चिंता थी कि उनकी फिल्म कैसा परफॉर्म करेगी स्क्रीन शेयरिंग और शोज़ को लेकर भी दोनों के बीच कोल्ड वॉर सी चल रही थी किसे कितने शोज़ दिए जाये इसे लेकर भी एग्ज़िबिटर्स के बीच में कन्फ्यूजन थी हालांकि बाद में 60 और 40 वाले रेशियो के साथ दोनों फ़िल्में रिलीज हुईं दोनों ही अच्छा परफॉर्म कर रही है वैसे आप भूलभुलैया 3 और सिंघम अगेन में से कौन सी फिल्मों को देखना चाहते हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.

Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3 vs Gadar 2 vs Bahubali 2 vs Tiger 3 Box Office Comparison Day 3

Leave a Comment